Homeताजा ख़बरखालिस्तानी के समर्थन में छत्तीसगढ़ में निकली रैली, बीजेपी ने कहा-हुई बदनामी,...

खालिस्तानी के समर्थन में छत्तीसगढ़ में निकली रैली, बीजेपी ने कहा-हुई बदनामी, सीएम बोले-बर्दाश्त नहीं करेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रैली निकाली गई है। इस दौरान नारे भी लगाए गए। इस पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त तेवर दिखा गए है। रायपुर में निकली रैली पर भूपेश बघेल ने कहा कि 30-35 लोग बिना सूचना दिए नारा लगाते हुए निकले थे। जहां तक सिख समाज की बात है तो उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन जिस तरह से नारा लगाते हुए निकले उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो खंगाले जाने के के बाद देश-विरोधी गतिविधियों में जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-बीजेपी डरी हुई है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल को मिली सजा पर कहा कि बीजेपी के दो टारगेट कांग्रेस और राहुल गांधी हैं और इन्हीं दोनों से वो डरी हुई है। राहुल गांधी देश में पदयात्रा कर रहे हैं और बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। वहीं पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक जुलूस पंजाब में निकाला गया और दूसरा छत्तीसगढ़ में। इससे पूरे देश में राज्य की बदनामी हुई है। इसलिए मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य को प्रस्ताव माना जाए।
अमृतपाल के समर्थकों को नोटिस
रायपुर शहर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में निकाली गई रैली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक और विधायक धर्मजीत सिंह ने रायपुर में देश विरोधी गतिविधियां बढ़ने के दावे के साथ पुलिस के विफल होने के आरोप सरकार पर लगाए। दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पक्ष में रैली निकालने वालों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। अब रैली का आयोजन करने वालों के सुर भी बदल चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments