Homeताजा ख़बरपाकिस्तान की जेल से रिहा होकर आया राजू, बताए रूह कंपा देने...

पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर आया राजू, बताए रूह कंपा देने वाले अनुभव

  • खंडवा : रात ट्रेन में उतरते ही मां से लिपटा, सुबह मेडिकल के बाद घर लौटा, नेताओं ने किया स्वागत
  • पाकिस्तान की आर्मी ने टार्चर किया, इतनी बुरी तरह प्रताड़ित किया कि अगर कोई कमजोर व्यक्ति होता तो दम तोड़ देता

खंडवा। पाकिस्तान की जेल में सजा पूरी होने के बाद रिहा हुआ राजू अब अपने घर लौट आया है। बीते एक सप्ताह से वह अमृतसर में था। मंगलवार देर रात ट्रेन से खंडवा आया और यहां पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। इसके बाद उसे परिजन के सुपुर्द किया। करीब साढ़े तीन साल से मां-बाप को बेटे का इंतजार था। राजू भी स्टेशन पर आते ही मां से लिपट गया। राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग राजू से मिलने पहुंचे। फूल-माला पहनाकर स्वागत किया, वहीं परिवार वालों को मदद के लिए आश्वस्त किया।
बताई दरिंदगी की दास्तां
राजू के भाई ने ने रूंधे गले से बताया कि पाकिस्तान की आर्मी ने महीने तक उसको टार्चर किया। उसे बर्फ पर लिटाकर पीटा गया। नग्न करके भी मारा और उल्टा लटकाकर भी मारा। पाकिस्तान आर्मी की दरिंदगी यहीं नहीं रूकी। उस पर गर्म पानी डाला, ठंडे पानी में डुबा दिया गया। महीनों तक इतनी बुरी तरह प्रताड़ित किया कि अगर कोई कमजोर व्यक्ति होता तो दम तोड़ देता।
3 साल पहले पहुंचा था पाकिस्तान
2019 में पाकिस्तान पुलिस ने राजू को डेरा गाजी खान जिले से गिरफ्तार किया था। राजू की खुफिया विभाग के अधिकारियों के पास आई फोटो को देखकर परिवार ने पहचान की थी। 15 साल पहले ओंकारेश्वर बांध के कारण राजू का गांव डूब में आ गया था, तभी से पूरा परिवार इंधावड़ी इलाके में आकर रहने लगा। इधर, 14 फरवरी को पंजाब के अमृतसर भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बार्डर पर राजू को सौंपा था। राजू अमृतसर प्रशासन की सुरक्षा में रेडक्रास सोसायटी की देखरेख में उनके सराय में रह रहा था। जिसे सोमवार को छोटा भाई दिलीप प्रशासन के साथ लेकर खंडवा के लिए निकला था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments