Homeताजा ख़बरराहुल ने लिखा-सावरकर समझा क्या..! मचा बवाल

राहुल ने लिखा-सावरकर समझा क्या..! मचा बवाल

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा-जो विदेश जाकर करे अपने ही देश का अपमान करे, वो क्या समझ पाएगा सावरकर जैसे वीरों का बलिदान
  • नरोत्तम मिश्रा ने कहा-हम उन्हें राहुल गांधी ही समझते हैं जो टुकड़े टुकड़े गैंग का साथ देते हैं

दिल्ली। राहुल गांधी के एक फोटो पर विवाद छिड़ गया है। दरअसल पार्टी ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के ऊपर लिखा हुआ है सावरकर समझा क्या, नाम-राहुल गांधी है..। इस पर बीजेपी उखड़ गई है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो विदेश जाकर करे अपने ही देश का अपमान करे, वो क्या समझ पाएगा सावरकर जैसे वीरों का बलिदान। इस मामले में मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी आया है उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि हम उन्हें राहुल गांधी ही समझते हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देते हैं वो मानते हैं।
अड़ीबाज हैं दिग्विजय सिंह, माफी दिवस मनाना चाहिए
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में बने रहने के लिए यह करते हैं, इनको कोई अड़ीबाजी कह दे तो बुरा मान जाते हैं। ओलावृष्टि पर गृहमंत्री ने कहा कि हम सभी खुद किसानों के बीच गए। कमलनाथ-दिग्विजय सिंह एक जगह बता दें, जहां वो गए हों। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। लोकतंत्र बचाओ दिवस पर कहा कि उन्हें माफी दिवस मनाना चाहिए। आप संगठन को नहीं संभाल पाए, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी चहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना काल होने के बाद भी मजदूर किसानों को दिक्कत नहीं होने दी। आज भी लाड़ली बहना योजना शुरू कर महिलाओं के लिए काम किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments