- नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ भाजपा पार्षद जीतू कटारे व वार्डवासियों का प्रदर्शन
- 10 वर्षों से सीवर लाइन डालने का काम हो रहा है लेकिन अभी भी कार्य पूर्ण होते नहीं दिख रहा
जबलपुर। भाजपा ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खराब सड़कों और सीवर लाइन से खुदी सड़कों के खिलाफ लोगों में भी आक्रोश है। महाराणा प्रताप वार्ड में 10 वर्षों से सीवर लाइन डालने का काम हो रहा है लेकिन अभी भी यह कार्य पूर्ण होते नहीं दिख रहा। भाजपा पार्षद जीतू कटारे का कहना है कि यहां तो यह हाल है कि एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा.. सड़क बनाई जा रही है। धनवंतरी नगर चौक से साईं कॉलोनी तक जो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स से स्वीकृत है, मगर उसी रोड पर प्रदूषण सबसे ज्यादा है। सामान्य जन को क्षेत्रीय नागरिकों को सांस से संबंधित बीमारियां हो रही हैं एवं वृद्ध जनों का निकलना तो असंभव है।
खुद जाकर की सड़क की सिंचाई, ताकि न उड़े धूल
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ व क्षेत्रीय जनों को साथ लेकर पार्षद ने स्वयं ही सिंचाई करने का कार्य किया है। उन्होंने अधिकारियों को इसके माध्यम से एक चेतावनी भी दी कि अगर अभी नहीं जागे कुंभकर्ण की नींद नहीं टूटी तो आगे वृहद आंदोलन होगा, जिसका जिम्मेदार स्वयं निगम प्रशासन होगा। सड़क सिंचाई में रामरूप गुप्ता, कमल शर्मा, संतोष चक्रवर्ती, प्रदीप पटेल, सोनू जैन, अश्वनी कुमार, चंदन दुबे एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।