Homeजबलपुरतीसरी लहर के बीच उच्च शिक्षा कर रहा ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी

तीसरी लहर के बीच उच्च शिक्षा कर रहा ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी

विरोध में उतरे छात्र
जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर के बीच उच्च शिक्षा विभाग छात्राओं के ऑफलाइन एग्जाम करवाने की तैयारी कर रहा है जिसका की विरोध अब शुरू हो गया है। जबलपुर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले होम साइंस कॉलेज की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और सड़क में जाम लगा दिया। जिसके चलते दोनों तरफ से आवागमन काफी देर तक के लिए रुक गया। विरोध के दौरान पुलिस की प्रदर्शन कर रही छात्राओं से जमकर बहस भी हुई।
ऑनलाइन एग्जाम करवाए उच्च शिक्षा विभाग
प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि जब पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है तब मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग छात्राओं के ऑफलाइन एग्जाम करवा रहा है, ऐसे में कहीं ना कहीं समझा जा सकता है कि छात्राओं को जानबूझकर उच्च शिक्षा विभाग कोरोना की जद में धकेल रहा है। छात्राओं ने बताया कि 11 जनवरी से पी.जी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम होना है जिसके जिसके लिए छात्राएं तैयार नहीं है।
निर्णय लेना हमारे बस में नहीं है….
इधर होम साइंस कॉलेज की प्राचार्य का कहना है कि छात्राओं की मांग निश्चित रूप से जायज है पर उनकी मांगों पर निर्णय लेना यह हमारा अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर अभी शासन स्तर से किसी तरह के निर्देश नहीं आए हैं और जैसे ही हमें निर्देश मिलते हैं तो हम उनका पालन करेंगे, अभी पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी की परीक्षा होनी है जिसकी तैयारी हम लोग कर रहे हैं, पर अभी ऑनलाइन एग्जाम को लेकर कोई आदेश शासन का नहीं आया है।

पुलिस से छात्राओं की जमकर हुई वह….
होम साइंस कॉलेज के सामने छात्राओं ने जाम लगा दिया यह सूचना मिलते ही मदन महल थाना का स्टाफ मौके पर पहुंचा, जहां वह काफी देर तक छात्राओं को समझाइश देते रहे, इस दौरान थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने जब छात्राओं को समझाने की कोशिश की तो वह भड़क गए लिहाजा दोनों ही पक्षों से में जमकर बहस हुई, छात्राएं जहां ऑनलाइन परीक्षा और ओपन बुक की मांग कर रहे थे तो वही प्रबंधन और पुलिस उनकी मांग मानने को तैयार नहीं थे जिसके चलते काफी देर तक विवाद की स्थिति बनी रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments