Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest News1 अप्रैल के बाद महामृत्युंजय द्वार के पास शराब दुकान खोलने की...

1 अप्रैल के बाद महामृत्युंजय द्वार के पास शराब दुकान खोलने की तैयारी, भड़कीं महिलाएं

उज्जैन में महिलाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए खाली दुकान पर पत्थर फेंके

उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति के चलते कोई भी नई दुकान रहवासी क्षेत्रीय हाईवे के करीब नहीं खुलने की बात कही गई है, लेकिन उज्जैन के महामृत्युंजय द्वार के समीप शराब की नई दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके विरोध में रहवासियों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने खाली दुकान पर पत्थर भी फेंके। हालांकि पुलिस प्रशासन ने समझाइश देकर उश्रन्हें मना लिया।
एक अप्रैल के बाद टीन शेड में लगने वाली शराब दुकान होनी थी स्थानांतरित
महामृत्युंजय द्वार इंदौर रोड पर आसपास का पूरा क्षेत्र पॉश इलाका है। शराब की दुकान खुलने से इस इलाके में असुरक्षा का माहौल पैदा हो जाएगा। इसी के चलते रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन जताते हुए दुकान न खोलने की मांग की है। महिलाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए खाली दुकान पर पत्थर भी फेंके। एक अप्रैल के बाद टीन शेड में लगने वाली यह दुकान स्थानांतरित होकर इस इलाके में खुलने वाली है। जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रहवासियों की समस्याएं सुनीं और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर तुरंत निराकरण करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments