Homeजबलपुर2 वर्षों से फरार चल रहा शातिर आरोपी को पुलिस ने सुअरमार...

2 वर्षों से फरार चल रहा शातिर आरोपी को पुलिस ने सुअरमार बम के साथ दबोचा।

जबलपुर की ओमती पुलिस ने दो सुअरमार बम के साथ एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल शातिर अपराधी दो सुअरमार बम लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। जहां मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शातिर आरोपी अनिराज नायडू उर्फ अन्ना (35) रसल चौक निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।

ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू उर्फ अन्ना सुअरमार बम लेकर बराट रोड की तरफ आने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा । पुलिस ने आरोपी के पास से दो सुअरमार बम बरामद किए हुआ है। 

बता दे आरोपी अनिराज नायडू उर्फ अन्ना 2 वर्षों से फरार था। जिसके ऊपर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। आरोपी के खिलाफ जबलपुर में कुल 31 अपराध दर्ज हैं। बहरहाल ओमती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments