Saturday, June 3, 2023
HomeLatest Newsबम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची पुलिस तो दंग रह गए लोग..!

बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची पुलिस तो दंग रह गए लोग..!

  • होली के पहले पुलिस सतर्क, जबलपुर में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बम व डॉग स्कवॉड के साथ चल रही सघन चेकिंग

जबलपुर। शहर के बाजार, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड में जब पुलिस दल-बल और बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची तो लोग भी कुछ देर के लिए चकित रह गए। फिर क्या था, साथ में पहुंचे डॉग स्कवॉड ने यात्रियों के सामान की जांच की, बम निरोधक दस्ते ने देखा कि कहीं कोई विस्फोटक सामग्री तो नहीं है। जब टीम संतुष्ट होकर लौटी तो लोगों ने भी चैन की सांस ली। दरअसल जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने होली पर्व एवं शब-ए-बारात पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के आदेश दिए हैं। इसी उद्देश्य से बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/स्थानों की चैकिंग कर रही है।
यहां की गई जांच


एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण संजय कुमार अग्रवाल के मार्ग निर्देशन में बी.डी.डी.एस. प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा स्नेफर डॉग के साथ उच्च न्यायालय परिसर, मॉल, सिविक सैंटर, बड़ा फुहारा, कमानिया, सराफा, गंजीपुरा, गोरखपुर मार्केट, सदर मार्केट, ग्वारीघाट, मुख्य रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में चैकिंग की गयी। पुलिस का कहना है कि यह चैकिंग की कार्यवाही लगातार प्रतिदिन जारी रहेगी। चैकिंग का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/स्थानों पर पड़ी हुई विस्फोटक सामाग्री एवं अन्य संदिग्ध वस्तु जो छुपकार रखी गयी है, जो जनमानस के लिये घातक हो सकती है, उसका पता लगाना है।
संदिग्ध वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को दें सूचना
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने संस्कारधानीवासियों से अपील की है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें व तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमांक 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें, ताकि बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्रवाई कर सके। पुलिस की यह कार्रवाई प्रदेश के सभी जिलों में हो रही है, ताकि त्यौहार से पहले शांति भंग न हो और उपद्रवी तत्व तनाव न फैला सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments