Homeक्राइमIndore News: महिलाओं के वस्त्र चुराने वाले सिरफिरे से परेशान है इंदौर...

Indore News: महिलाओं के वस्त्र चुराने वाले सिरफिरे से परेशान है इंदौर पाश कालोनियों के लोग

मद्यप्रदेश इंदौर के विजय नगर और लसूड़िया क्षेत्र की पाश कालोनियों के लोग इन दिनों एक सिरफिरे की दशहत में है। यह सिरफिरा रात में महिलाओं के वस्त्र चुरा ले जाता है।क्षेत्र रहवासी को इतनी घबराहट में है कि वह खुद डंडे और बैसबाल के बल्ले लेकर क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। उनका आरोप है कि वस्त्र चुराने वाला युवक बच्चियों के गले भी दबाता है। वह पलक झपकते ही दीवार फांद कर भाग जाता है।

घटनाक्रम शनिवार रात उस वक्त सामने आया जब खजराना के टीआइ दिनेश वर्मा गश्त करते हुए स्कीम-78 पहुंचे। युवा और बुजुर्ग डंडे लेकर सड़कों पर घूम रहे थे। टीआइ ने जब उनसे इसके बारे में पूछा तो उन लोगों ने बताया वे एक सिरफिरे से परेशान हैं। जैसे ही घरों की लाइट बंद होती है, वह दीवार फांद कर अंदर आ जाता है। कभी वस्त्र चुरा लेता है तो कभी बच्चियों के साथ हरकत करता है।पहले लोगों ने समझा घरों में चोर आने लगे हैं। धीरे-धीरे महिलाओं ने एक दूसरे से बात की तो पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। इसके बाद शनिवार रात टीआइ दिनेश वर्मा ने सूने घर व गलियों में आरोपित को ढूंढा

सीसीटीवी फुटेज भागते दिखा है सिरफिरा 

गश्त कर रहे युवाओं ने टी आई को बताया कि कुछ जगह से सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। इनमें आरोपित भागते हुए नजर आ रहा है। युवाओं ने कहा कि सिरफिरा पाइप व दीवार के सहारे छतों पर भी चढ़ जाता है। शोर मचाते ही वह कूद कर भाग जाता है। आपको बता दे कुछ साल पूर्व भी विजय नगर में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। आरोपित होस्टल में रहने वाली छात्राओं के वस्त्र काट कर भाग जाता था।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments