Homeताजा ख़बरआश्रम-3 विवाद में नया मोड़, गृहमंत्री ने कहा-हिंदू धर्म का अपमान नहीं...

आश्रम-3 विवाद में नया मोड़, गृहमंत्री ने कहा-हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेंगे, नाम बदलो..

भोपाल। राजधानी भोपाल में आश्रम-3 वेब सीरीज की शूटिंग चल ही रही थी कि रविवार को बजरंग दल ने जमकर हंगामा मचा दिया। इस दौरान वैनिटी वैन में तोडफ़ोड़ की गई और सीरीज के निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा से झूमाझपटी कर उन स्याही भी फेंकी गई। इतना ही नहीं कू्र मेंबर को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस बवाल के बाद उम्मीद थी कि राज्य सरकार उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। लेकिन दूसरे दिन यानि कि सोमवार को आश्रम-3 पर मचे बबाल को लेकर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने खुलकर हिन्दू संगठन का समर्थन किया और उनके पक्ष में खुलकर सामने आ गए। बजरंग दल के आश्रम वेब सीरीज फि़ल्म पर किए विवाद को सही ठहराते हुए नरोत्तम मिश्रा ने साफ कहा कि वेब सीरीज का नाम आश्रम ही क्यों है..? उन्होंने स्पष्ट कहा कि वेब सीरीज का नाम बदला जाना चाहिए। जिन्होंने गलती की है उन पर कार्रवाई हो रही है। मगर प्रकाश झा आपने जो गलती की है, उस आप पर क्या कार्रवाई की जाए.. बताइए।
आरक्षण और राजनीति की शूटिंग भी कर चुके हैं प्रकाश झा
आश्रम वेब सीरीज के पहले सीजन ने ही धमाल मचा दिया था। बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल ने अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी और दूसरे सीजन को भी दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। तीसरे सीजन की शूटिंग भोपाल में इन दिनों चल रही है, लेकिन इससे पहले ही इस बवाल से कहीं न कहीं शूटिल में खलल जरूर पड़ेगा। ऐसे में सरकार का रोल अहम होगा। चूंकि गृहमंत्री उपद्रवियों के समर्थन में आ गए हैं। ऐसे में शूटिंग स्टॉफ का डर स्वभाविक ही है। फिल्म निर्देशक प्रकाश इससे पहले आरक्षण और राजनीति की शूटिंग भी भोपाल में कर चुके हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो भोपाल प्रकाश झा का पसंदीदा स्थल माना जाता है।
ऐसे समझें, क्यों बरपा हंगामा
आश्रम में दरअसल निराला बाबा का जो रोल है, उस पर ही पूरा विवाद है। यह वेब सीरीज विवादों में घिरे और जेल जा चुके एक बाबा पर फिल्माई जा रही है। इसकी कहानी एक बाबा के प्रसिद्ध होने, दबे-कुचले लोगों के मसीहा बनने और फिर आश्रम में ऐसे लोगों को आश्रय देने की है। वेब सीरीज में आश्रम की साधिकाओं के यौन शोषण, आश्रम में ड्रग्स की सप्लाई होने, राजनीति में बाबा की ऊंची पहुंच और उसकी राह में आने वाले लोगों की हत्याओं पर आधारित है। कहानी अमूमन वही है, जो एक बाबा की थी। वेब सीरीज में भी वही सीन फिल्माया जा रहा था कि बाबा निराला को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और फिर उसे जेल में बंद कर दिया गया, जहां उसके समर्थक मिलने आते हैं। यह पूरा विवाद शीर्षक आश्रम पर है। ऐसे में अब देखना होगा कि प्रकाश झा वेब सीरीज का टाइटल बदलते हैं या फिर इसे अन्यत्र स्थल पर शूट करते हैं। ज्यादा संभावना यही है कि बवाल के बाद सुलह-समझाइश और सियासी मेलजोल के बाद शूटिंग निर्विघ्न पूरी हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments