Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ पहुंचे नए राज्यपाल, आरक्षण पर सियासत गर्म होने के आसार

छत्तीसगढ़ पहुंचे नए राज्यपाल, आरक्षण पर सियासत गर्म होने के आसार

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश व वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी राज्यपाल का स्वागत करने पहुंचे
  • दो नए कुलपति नियुक्त हुए, पूर्व राज्यपाल अनूसुईया उइके को विदा करने अपनी गाड़ी से ले गए सीएम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सियासत तेजी से करवट ले रही है। इस बीच नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन रायपुर पहुंचे गए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने उनका स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राजभवन गए। कल उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी राज्यपाल का स्वागत करने पहुंचे थे। गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह होना है। हालांकि आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल अनूसुईया उइके और प्रदेश सरकार के बीच पिछले करीब दो माह काफी तल्खी भरे रहे। कांग्रेस सरकार ने राज्यपाल और राजभवन पर सीधे विपक्षी दल भाजपा के इशारे पर काम करने के आरोप भी लगा दिए थे। बहरहाल आरक्षण के मुद्दे पर फिर सियासत गर्म हो सकती है। चूंकि साल के अंत में चुनाव होने हैं, तो दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमले करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वालीं।
बघेल बोले-अनुभव राजनेता हैं राज्यपाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन बहुत अनुभवी राजनेता हैं। वे पांच बार विधायक रहे हैं और अनेक विभागों के मंत्री रहे हैं। राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी हैं। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।
दो नए कुलपति नियुक्त, आदेश भी जारी
मणिपुर की राज्यपाल बनाई गईं अनूसुइया उइके को विदा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यपाल हाउस पहुंचे। उन्हें अपनी कार में बिठाकर एयरपोर्ट तक ले गए और विदा किया। हालांकि जाते-जाते अनूसुइया उइके ने छत्तीसगढ़ में दो कुलपति नियुक्त कर दिए हैं और जाने से पहले आदेश भी जारी कर दिए। उन्होंने प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को पं. रविशंकर शुक्ल विवि का कुलपति नियुक्त किया है। डा. कृष्णकांत पांडे एमिटी यूनिवर्सिटी के नए कुलपति बनाए गए हैं। पं. रविशंकर शुक्ल विवि के वर्तमान कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा 1 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments