Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ CM के निशाने पर फिर अडानी, पढ़ें किसे बताया पनौती

छत्तीसगढ़ CM के निशाने पर फिर अडानी, पढ़ें किसे बताया पनौती

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो पूर्व अफसरशाहों पर साधा निशाना, पहले जिसके साथ थे, वे भी डूब गए
  • राजेश मूणत पर बरसे, कहा-एक पुराना प्रिंटिंग प्रेस और पुरानी मोटरसाइकिल थी, 15 साल में इतनी इनकम कहां से आई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं तो सियासत भी तेज होना लाजिमी है। उस पर से ईडी ने छापे मारकर आग में घी का काम किया है। कांग्रेस रोजाना ही ईडी और भाजपा पर हमलावर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पानी पी-पीकर ईडी और भाजपा को कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि भाजपा नेता रायपुर में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन को डिस्टर्ब करने की साजिश रच रहे हैं। उनके निशाने पर शुरू से ही अडानी रहे। उन्होंने कहा भी कि अडानी के कारण ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर ईडी के छापे पड़े हैं। अब उन्होंने अडानी की बर्बादी की वजह भी बता दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में काम कर चुके दो पूर्व अफसरशाहों को पनौती बताया है। उन्होंने मीडिया को इन पूर्व अफसरों का नाम तो नहीं बताया लेकिन साफ कहा कि इनकी वजह से ही अडानी समूह डूब रहा है। छत्तीसगढ़ से जो दो पनौती अडानी के पास गए हैं, वे पहले जिसके साथ थे वे डूब गए। वे जबसे वहां गए हैं तो उनकी हालत देख लीजिए। उन्होंने पूर्व मंत्री राजेश मूणत की आय को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि एक समय मूणत के पास प्रिंटिंग प्रेस और स्कूटर बस थी, लेकिन 15 साल मंत्री रहा तो करोड़ों रूपए कमा लिए।
ईडी का प्रोग्राम तो तय है
ईडी के छापों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विनोद तिवारी के यहां छापा डालने का क्या औचित्य है? केवल इसलिए कि उसने रमन सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। आरपी सिंह के यहां छापा डाला क्योंकि उसने रमन सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। यह तो अडानी को समझना चाहिए कि जो दो पनौती गये हैं छत्तीसगढ़ से वे जिसके साथ थे वो डूबे थे। अब जबसे वहां गये हैं देख लीजिए अडानी की स्थिति क्या है। बघेल ने कहा, जैसे-जैसे चुनाव आएगा वैसे-वैसे केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय होंगी। अभी कर्नाटक में चुनाव है तो उस समय करेंगे। उसके बाद कोई नेता आएंगे तो फिर वे करेंगे। इनका प्रोग्राम बन चुका है कि कब-कब छापा डालना है। उसका माइलेज ले सकते हैं।
पूरा रायपुर जानता है कितनी संपत्ति थी मूणत के पास
सीएम ने कहा कि राजेश मूणत जब छत्तीसगढ़ में आया तो उसके पास क्या था? एक पुराना प्रिंटिंग प्रेस और एक पुरानी मोटरसाइकिल ही थी। 15 साल मंत्री रहे तो उसके पास इतनी इनकम कहां से आ गई कि करोड़ों रुपया फूंके हैं अपने परिवार की शादी में। भूपेश ने पूछा कि उसके यहां छापा क्यों नहीं डालते। उसके कितनी संपत्ति थी, यह पूरा रायपुर शहर जानता है। इसके बाद ऐसा कौन सा काम कर लिया कि इतनी आय बढ़ गई। उन्होंने रमन सिंह की संपत्ति मामले पर भी सवाल उठाए।
न्यायालय जाने की तैयारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी लगातार परेशान कर रही है। लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है। हमने केंद्र सरकार को भी अवगत कराया है। उसके बाद भी केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हमारे पास न्यायालय में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इस मामले को न्यायालय तक ले जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस कार्रवाई से डरने की जरूरत नहीं है। वे सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते तो ऐसे हथकंडे अपनाते हैं। ईडी-आईटी-सीबीआई भेजने के पीछे यह है कि छत्तीसगढ़ के मामले में भाजपा डरी हुई है। वह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस से डरी हुई है। इसलिए कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments