जबलपुर एक तरफ जहाँ सरकार ने तीन तलाक पर सख्त कानून बना दिए बावजूद इसके अभी भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे है एक ऐसा ही मामला जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र ठक्कर ग्राम में देखने को मिला जहाँ पीड़िता ने अपने साथ हुई मारपीट और तीन तलाक की रिपोर्ट हनुमानताल थाने में दर्ज करवाई है।
यह है पूरा मामला
मंडला जिले की रहने वाली शाब्रीन नाज की 2022 में जबलपुर के ठक्कर ग्राम में रहने वाले मोहम्मद कलीम से इंस्ट्राग्राम के जरिये बात शुरू हुई जिसके बाद मोहम्मद कलीम के द्वारा शादी करने की इच्छा जताई गई जिसपर अम्मी अब्बू राजी नही हुए उसके बावजूद अपनी मर्जी से मोहम्मद कलीम से निकाह किया । इसके बाद दोनों साथ में ठक्कर ग्राम में रहने लगे
वह मोहम्मद कलीम के साथ ठक्कर ग्राम में रहने लगी शादी के कुछ दिन बाद से ही शौहर मोहम्मद कलीम मारपीट और झगड़ा करने लगा वही मार्च में उसके द्वारा उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया और कहने लगा की अब तलाक हो गया वह उसे नही रखेगा, वही वह अपनी माँ के घर आ गई पति को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह माना,जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।
वही पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी उमेश गोलानी के द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, वही मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन पीड़िता को दिया गया है।
ये भी पढ़ें :-