जबलपुर में आज पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी राकेश सिंह ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर जनसंपर्क की शुरुआत किया आपको बता दे की चार बार के लोकसभा सांसद राकेश सिंह को पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है जहां दो बार के विधायक तरुण भनोट का मुकाबला सांसद राकेश सिंह से होगा पश्चिम विधानसभा सीट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है
इसी को लेकर पार्टी द्वारा सांसद राकेश सिंह को पश्चिम में विधायक के प्रत्याशी के रूप में उतारा है वहीं आज सांसद राकेश सिंह प्रत्याशी पश्चिम विधानसभा में ग्वारीघाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और जनसंपर्क का की शुरुआत की।
वहीं राकेश सिंह ने कहा कि आज मां नर्मदा से आशीर्वाद लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्वारीघाट से जनसंपर्क किया जाएगा जो वह ग्वारीघाट से होते हुए पुरानी बस्ती नहीं बस्ती झंडा चौक के बस्तियों और अन्य क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया जाएगा
वहीं साथ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राममूर्ति मिश्रा डॉक्टर संजय चौधरी अखिलेश तिवारी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू के साथ-साथ महिला मोर्चा के भी काफी सदस्य मौजूद रहे जिन्होंने राकेश सिंह के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और आने वाले चुनाव में विजय बनाने की लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना भी की।
ये भी पढ़ें :-