शिवराज सरकार का अंतिम पूर्ण बजट बुधवार को, सदन में आर्थिक रिपोर्ट पेश
भोपाल। चुनावी साल में पेश होने वाला प्रदेश की भाजपा सरकार का यह बजट पूरी तरह से चुनावी होगा। इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में यह तय है कि यह बजट राहत भरा होगा। सभी वर्ग के लिए कुछ न कुछ इस बजट में होगा। बजट में किसानों, मजदूरों और गरीब तबके के लोगों का ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही उद्योगों, इन्फ्रास्ट्रक्टर और सड़क निर्माण जैसे विकास कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए बजट में विशेष प्रावधान किए जाने की उम्मीद दिखाई दे रही है। सरकार लाड़ली बहना योजना शुरू करने जा रही है। सरकार को उम्मीद है कि यह योजना उसके लिए फलदायी साबित होगी। बजट में इसके लिए भी फंड का ऐलान हो सकता है। बहरहाल बजट में किसके लिए क्या है, इसके लिए तो बुधवार तक का इंतजार करना ही पड़ेगा।
विपक्ष लाएगा कटौती प्रस्ताव
वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कटौती प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने राज्यपाल से जो भाषण दिलवाया, उसमें असफल योजनाओं का सफलतापूर्वक व्याख्यान किया गया। 2007 से 2023 तक साढे़ 13 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का उल्लेख किया, लेकिन केवल 3 लाख करोड़ का निवेश अब तक मप्र की सरकार ने विधानसभा में जवाब में बताया है। राज्यपाल से शिवराज सरकार ने झूठी वाहवाही कराई है। सीधी बस दुर्घटना के संबंध में हमारे साथियों ने ध्यानाकर्षण लगाए हैं। उन पर चर्चा कराने के लिए अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
MP BUDGET : चुनावी रंग से रंगा होगा भाजपा सरकार का बजट
RELATED ARTICLES