रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेना प्रमुख रहेंगे मौजूद, देश की सुरक्षा पर होगा मंथन
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके आगमन की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय समत्व भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को प्रातः भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार जाकर भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेना प्रमुख रहेंगे मौजूद और देश की सुरक्षा पर मंथन होगा। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
रोड शो जैसा होगा नजारा
शिवराज ने बताया कि भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग में शिवाजी नगर में उपस्थित होकर उनका अभिवादन और स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के संदर्भ में रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की भोपाल प्रवास अवधि में आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कमांडर कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में 30 मार्च को भोपाल आगमन संबंधी चर्चा भी अधिकारियों से की।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
RELATED ARTICLES