Homeताजा ख़बरबेघर और बे-कार राहुल गांधी, अब कहां रहेंगे, पता नहीं..!

बेघर और बे-कार राहुल गांधी, अब कहां रहेंगे, पता नहीं..!

दिल्ली। एक समय था जब देश की राजनीति में गांधी फैमिली की तूती बोला करती थी। दिल्ली में 12, तुगलक लेन और 10 जनपथ सत्ता के केंद्र माने जाते थे। राहुल गांधी जब राजनीति में आए और सांसद बने, तब तक कांग्रेस केंद्र के साथ-साथ कई राज्यों में सत्ता में थी। वक्त का पहिया घूमा तो केंद्र की सत्ता गई, कई राज्यों में सरकार भी नहीं रही और अब हालात यह हैं कि 3 राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में ही कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकारें हैं। बहरहाल कभी पीएम पद के दावेदार रहे राहुल गांधी आज संसद सदस्य भी नहीं हैं। पहले तो अमेठी उनके हाथ से गई, और अब वायनाड की संसद सदस्यता भी रद्द हो गई है। यह राहुल के एक बयान, सारे मोदी चोर क्यों होते हैं.. के बाद हुआ है। न्यायालय ने 2 साल की सजा सुनाई, तो संसद सदस्यता गई। साथ ही उनको बंगला खाली करने का नोटिस भी मिल गया। राहुल पहले ही कह चुके हैं कि उनके पास अपना घर भी नहीं है। लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामे में वे यह भी बता चुके हैं कि उनके पास कार भी नहीं है। ऐसे में अब राहुल गांधी कहां रहेंगे, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने 24 अप्रैल तक का समय दिया है।
राहुल के पास फार्म हाउस और दुकानें हैं
2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने जो हलफनामा जमा किया था, उसमें बताया कि दिल्ली के महरौली के सुल्तानपुर में 2.346 एकड़ में कृषि जमीन विरासत में मिली है। इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है। इसमें प्रियंका गांधी आधे की हिस्सेदार हैं। इसी में एक फार्म हाउस बना है। इसकी कीमत 16 लाख रुपए है। राहुल गांधी के पास गुरुग्राम में सिलोखेड़ा के सिग्नेचर टावर-2 में 2 कमर्शियल दुकानें भी हैं। इसकी मार्केट वैल्यू 8 करोड़ 75 लाख रुपए है। इसे उन्होंने रेंट पर दे रखा है।
अब कहां रहेंगे राहुल गांधी?
राहुल को 27 मार्च को लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा है। राहुल ने भी जवाब दिया कि मेरी इस घर से कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। लेकिन मैं नोटिस में दिए गए आदेशों का पालन करूंगा। हालांकि वे सरकारी बंगले में रहने के लिए बाजार रेट के हिसाब से किराया चुकाकर रह सकते हैं, लेकिन लगता है कि अब वे सरकारी बंगला छोड़ने का मन बना चुके हैं। अब या तो वे 10 जनपथ स्थित अपनी मां सोनिया गांधी के बंगले में रह सकते हैं या दिल्ली में ही कहीं पर किराये के मकान में रह सकते हैं। राहुल गांधी महरौली स्थित अपने फार्म हाउस में भी रह सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments