Homeताजा ख़बरभारत के प्राचीन ग्रन्थों व पांडुलिपियों के ज्ञान को सुरक्षित कर रही...

भारत के प्राचीन ग्रन्थों व पांडुलिपियों के ज्ञान को सुरक्षित कर रही मोदी सरकार

दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार टेक्नोलॉजी के माध्यम से भारत के प्राचीन ग्रन्थों व पांडुलिपियों के ज्ञान को भविष्य के लिए सुरक्षित कर रही है। इसी दिशा में आज इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स आईजीएनसीए द्वारा निर्मित वैदिक हेरिटेज पोर्टल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे युवा पीढ़ी वेदों व उपनिषदों के ज्ञान व परंपरा को आगे बढ़ा सकेगी। साथ ही आईजीएनसीए के 64 कलाओं पर आधारित वर्चुअल म्यूजियम ’कला वैभव’ का भी लोकार्पण किया। इस म्यूजियम के माध्यम से दुनिया भारत की वास्तुकला, चित्र, नाट्य, संगीत आदि समस्त कलाओं से और अधिक परिचित होगी और विश्व को भारत की वैभवशाली संस्कृति का समृद्ध इतिहास जानने में सुविधा होगी।
शास्त्र व आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र रहा है श्रृंगेरी मठ
जम्मू-कश्मीर प्राचीन समय से शास्त्र व आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र रहा है। अमित शाह ने कहा कि आज कुपवाड़ा में ’श्री शारदा पीठं श्रृंगेरी मठ’ द्वारा बनाये माँ शारदा मंदिर के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मंदिर का पुनर्निर्माण शारदा पीठ की प्राचीन तीर्थयात्रा की पुनः शुरुआत की दिशा में एक कदम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments