Homeमध्यप्रदेशविधायक और कलेक्टर ने कोविड से अनाथ हुये बच्चों के साथ बांटी...

विधायक और कलेक्टर ने कोविड से अनाथ हुये बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां

जबलपुर। विधायक अशोक रोहाणी और कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन बच्चों से भेंट की जिनके सिर से कोरोना अथवा अन्य वजहों से माता पिता का साया उठ गया है। विधायक श्री रोहाणी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने इन बच्चों को दीपावली की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में करीब तीस बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुये । मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना एवं मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के हितग्राही इन बच्चों के माता और पिता की मृत्यु कोरोना अथवा अन्य वजहों से हो गई थी।
कार्यक्रम में इन बच्चों को उपहार के तौर पर जिला प्रशासन की ओर से मिठाई और पटाखे के पैकेट भेंट किये गये। इसके साथ ही उन्हें जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एक-एक हजार रुपये की नगद राशि भी प्रदान की गई ताकि वे दीपावली पर अपनी पसंद की चीजें खरीद सकें।
कार्यक्रम में विधायक विधायक श्री अशोक रोहाणी ने भी अलग से इन बच्चों को अपनी ओर से उपहार भेंट किये। श्री रोहाणी ने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने इन बच्चों से उनके हाल चाल जाने तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत मिल रहे लाभों की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने डांस कर अपनी खुशियों का इजहार किया। इसमें विधायक एवं कलेक्टर ने भी उनका साथ दिया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने इन बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुये उनके लक्ष्य की जानकारी ली तथा मन लगाकर पढ़ाई करने सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कठिनाई आने पर वे सीधे उनसे संपर्क करें। प्रशासन उनकी सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहेगा। इन बच्चों की देखभाल, पढ़ाई-लिखाई, राशन और सहायता की जिम्मेदारी अब शासन एवं प्रशासन की है। ये बच्चे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना एवं मुख्यमन्त्री बाल आशिर्वाद योजना के हितग्राही बच्चों के साथ दीपावली मनाने आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने कलेक्ट्रेट पहुँचे थे। मुख्यमंत्री निवास से इस कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव प्रसारण किया गया था । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एम एल मेहरा तथा बाल सरंक्षण अधिकारी संजय अब्राहम भी मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था हम हैं न फाउंडेशन की ओर बच्चों को उपहार प्रदान किये गये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments