Homeताजा ख़बरजयस संगठन द्वारा राज्यपाल के नायाब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जयस संगठन द्वारा राज्यपाल के नायाब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सिंगारपुर ।हीरा सिंह उइके।जय आदिवासी युवा शक्ति मध्यप्रदेश में 28 सितंबर को प्रदेश के जनजातीय मोर्चा के मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जयस, भीम आर्मी और गोंडवाना को षड्यंत्र कारी, विघटनकारी और विदेशी फंडिंग मिलता है बताया था। इस बयान के खिलाफ जयस प्रदेश कार्यकारणी के निर्णय पर प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को मंडला जिले के मोहगाँव ब्लॉक में भी ब्लॉक जयस संगठन के द्वारा राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मोहगाँव को ज्ञापन सौंपा गया है। ब्लॉक जयस अध्यक्ष राम लाल कोर्चे ने ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री का बयान पूर्णतः गलत और राजनीति से प्रेरित है साथ ही आदिवासियों का अपमान और जयस सहित भीम आर्मी और गोंडवाना की छवि धूमिल हुई है। जयस एक वैचारिक क्रांति का वाहक है जिसके माध्यम से युवा अपने हक और संवैधानिक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। विदेशी फंडिंग के प्रमाणित साक्ष्य मुख्यमंत्री जी सार्वजनिक करें अन्यथा जयस, भीम आर्मी और गोंडवाना से माफी मांगे जयस को अपमानित करने वाले बयान से आदिवासी समाज में रोष और गुस्सा का माहौल है। हमारी मांग है कि माननीय मुख्यमंत्री जी जिम्मेदार संवैधानिक पद पर आसीन है इस प्रकार की बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर जयस, भीम आर्मी, गोंडवाना से मुख्यमंत्री जी माफी मांगे अन्यथा इस्तीफे की मांग को लेकर हम प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे। जयस पूर्णतः लोकतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक व्यवस्था में विश्वास करती है हमेशा आदिवासी बेरोजगार युवा और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज संवैधानिक तरीके से लड़ती है। आज सरकार से हर उन मुद्दों पर सवाल करती है जिन मुद्दों पर सरकार निष्क्रिय रहती है। जयस एक विचारधारा है जिसके माध्यम से आज आदिवासी खड़े हैं और अन्य लोग जो मुख्यधारा से दूर थे अपने हक की आवाज बुलंद कर रहे हैं। तो मुख्यमंत्री विघटनकारी ,षड्यंत्रकारी और विदेशी फंडिंग मिलता कहने लगे हैं जो पूर्णतः गलत है और मुख्यमंत्री जैसे पद में रहकर गैर जिम्मेदाराना बयान है। हम मुख्यमंत्री जी से कह देना चाहते हैं आपने जो आरोप लगाया है उसकी प्रमाणित दस्तावेज सार्वजनिक करें नहीं तो माफी मांगे अन्यथा हम आपके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेंगे जयस तो वह वैचारिक क्रांति है। ज्ञापन के दौरान जयस ब्लॉक अध्यक्ष राम लाल कोर्चे, जिला सचिव जयपाल मार्को, ब्लॉक उपाध्यक्ष गंगाराम कुलस्ते, हीरा लाल, फग्गन मरावी सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments