Homeजबलपुरमेडिकल अस्पताल में लगी आग, डॉक्टर की गलती से 50 मरीजों को...

मेडिकल अस्पताल में लगी आग, डॉक्टर की गलती से 50 मरीजों को जान पर बन आई

  • पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में आग लगी, 14 नंबर वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही

जबलपुर। एक डॉक्टर की लापरवाही से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में हडक़ंप मच गया। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में आग लग गई। यह लापरवाही 14 नंबर वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों की है। इस लापरवाही ने अग्नि हादसे का रूप ले लिया। आग लगते ही अस्पताल के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर निकालते हुए आग पर काबू पा लिया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही आधा दर्जन से ज्यादा दमकल के वाहन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, लेकिन तब तक आग बुझा ली गई और सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
डॉक्टर ने पानी गर्म करने के लिए रॉड लगाई और पलंग पर रखकर चला गया
बताया जा रहा है कि मेडिकल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में सर्जरी वार्ड है। जहां पर सभी प्रकार के मरीज भर्ती किए जाते हैं, शाम करीब साढ़े 6 बजे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने पानी गर्म करने के लिए रॉड लगाई थी लेकिन रॉड निकालने के बाद स्विच बंद नहीं किया और उस रॉड को एक पलंग पर रखकर चला गया। रॉड गर्म होने के कारण बेड के गद्दे ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग चारों तरफ फैलने लगी। जैसे ही मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी डाला तो वार्ड में धुआं फेल गया, धुआं फैलते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई, सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते 50 से ज्यादा मरीजो को सकुशल बाहर निकाला, इसके साथ ही आग पर काबू पा लिया। बहरहाल पूरे मामले मेडिकल अस्पताल प्रबंधन ने घटना के बारे में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments