Homeताजा ख़बरजबलपुर : निगम की बड़ी लापरवाही ,नाबालिग को थमा दिया टैंकर,...

जबलपुर : निगम की बड़ी लापरवाही ,नाबालिग को थमा दिया टैंकर, बाल-बाल बचे लोग

नगर निगम की टैंकर शाखा में अंधेरा होने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ था। क्योंकि जलापूर्ति प्रभावित इलाकों में पानी पहुंचाने वाले टैंकरों को नाबालिग भी चला रहे हैं।

शनिवार की सुबह जबलपुर के पर्यटक चौक में ऐसा नजारा देख यात्री सहम गए। टैंकर मामूली, अंधाधुंध तरीके से भाग गया था। रफ्तार इतनी तेज थी कि कुछ राहगीर उससे टकरा गए। बताया जाता है कि नगर निगम के टैंकर नंबर 25 वाहन क्रमांक एमपी 20 एस 3806 टैंकर चालक एक नाबालिग था

ड्राइवर पर लोगों का गुस्सा फुट कहा लाइसेंस देखाओ

कुछ लोगों ने देखा कि यह क्या हो रहा है और टैंकर का पीछा किया। जब इसे चला रहे नाबालिग से पूछा गया तो उसने कहा कि टैंकर चालक ने उसे चलाने की चाबी दी थी। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इसे लेकर लोगों में आक्रोश था और उन्होंने नगर निगम से शिकायत की, लेकिन कोई जांच करने नहीं आया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments