Homeजबलपुरअपनी लाड़ली बहनों की बात सुनो.. शराब दुकान बंद करो..!

अपनी लाड़ली बहनों की बात सुनो.. शराब दुकान बंद करो..!

  • जबलपुर के गोरखपुर में महिलाओं ने लगाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार

जबलपुर। आबादी के बीच में शराब दुकान खुलने से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना महिलाओं को ही करना पड़ता है। यही वजह है कि प्रदेश के कई शहरों-कस्बों में शराब दुकान के विरोध में महिलाएं ही सबसे ज्यादा उतरी हैं। अब 1 अप्रैल से प्रदेश सरकार ने अहाते बंद कर दिए हैं, जिससे पीने वाले शराब दुकान के बाहर ही पैग छलकाने का प्रयास करेंगे। बहरहाल जबलपुर के गोरखपुर मुख्य बाजार में शराब दुकान के सामने महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि 31 मार्च को दुकान बंद नहीं हुई तो आमरण अनशन पर बैठेंगी। महिलाएं जिला प्रशासन एवं शराब माफियाओं का पुतला दहन कर गोरखपुर मुख्य बाजार शराब दुकान खोलने का विरोध कर रही हैं। उन्होंने बैनर लगा रखा है जिसमें लिखा है कि शिवराज जी, अपनी लाड़ली बहनों की बात सुनो और शराब दुकान बंद करो..!
शाम को लग जाता है जमघट
क्षेत्र की महिलाएं बुजुर्ग बच्चियां शराब दुकान खोलने के बाद बेहद परेशान है। रोज शाम 6 बजे के बाद शराब पीने वालों का जमघट लग जाता है। महिलाएं और युवतियां अपने घर में कैद होकर रह जाती हैं। अनेकों बार जिला प्रशासन एवं जबलपुर के सांसद को ज्ञापन सौंपा एवं अपनी पीड़ा से अवगत कराया, लेकिन हुआ कुछ नहीं। प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं होना के चलते मजबूरन महिलाओं को सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। आज दूसरे दिन भी भारी संख्या में महिलाओं, बुजुर्ग, व्यापारियों व क्षेत्रीय जनों के साथ शराब दुकान के सामने बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया।
असुरक्षित महसूस करती हैं महिलाएं
कांग्रेस नेता रितेश बंटी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के मुखिया भांजी बहनों की सुरक्षा की झूठे वादे करते हैं। वहीं प्रदेश की महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पूरे प्रदेश में शराबखोरी के कारण महिलाएं परेशान हैं। गोरखपुर की शराब दुकान बंद नहीं होती है तो प्रदर्शन और भी उग्र होगा। प्रदर्शन में श्रीमती बलविंदर कौर मान, श्रीमती श्वेता रितेश गुप्ता, श्रीमती आरती नायक, वंदना बेन, मीणा गुजराल, सुनीता गाने, सुनीता ताहिल, चैताली बोस, निशा झारिया, आरती नायक, नीतू सिंह, संयुक्ता मोहंती, मीना गुप्ता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments