Homeताजा ख़बरलालू का पूरा कुनबा रडार पर, तेजस्वी के मजाक और बेटी के...

लालू का पूरा कुनबा रडार पर, तेजस्वी के मजाक और बेटी के चैलेंज को ED ने सीरीयसली ले लिया

  • दिल्ली में तेजस्वी के घर और 3 बेटियों के घर भी सर्च जारी, नौकरी के बदले जमीन लेने का मामला
  • तेजस्वी कह चुके हैं-ईडी हमारे घर पर खोल ले आफिस, ताकि छापे में हो सहूलियत
  • बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर चैलेंज किया था कि पापा को परेशान किया तो दिल्ली का तख्त हिला देंगे

पटना। होली के पहले की ही बात है जब लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी थी। उनसे 4 घंटे से अधिक पूछताछ हुई। इस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा था कि ईडी हमारे घर पर आफिस खोल ले, ताकि छापे में सहूलियत हो। अब लगता है कि तेजस्वी के तंज को ईडी ने सीरियसली ले लिया है। तभी तो लालू और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गई है। होली के अवकाश के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की। पटना में पूर्व विधायक के अबू दोजाना के घर पर भी टीम पहुंची। पूर्व विधायक अबू दोजाना लालू के करीबी हैं और बिल्डर भी हैं।
बेटी रोहिणी ने भी किया था चैलेंज
ईडी की कार्रवाई को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर चैलेंज किया था कि पापा को परेशान किया तो दिल्ली का तख्त हिला देंगे। उन्होंने फिर ट्वीट किया- ’भाजपा सरकार का हिटलरशाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं, बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है..’। होली के बाद अब ईडी ने लालू यादव की तीन बेटियों के घर भी रेड की गई है। हेमा, रागिनी और चंदा का के दिल्ली स्थित घर पर टीमें मौजूद है। उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है। 2 घंटे पहले रोहिणी ने फिर ट्वीट किया- ’छापे पर छापा, भाजपा ने खोया जो आपा’। गौरतलब है कि सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन जारी 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं।
यह है नौकरी के बदले जमीन लेने का घोटाला
लालू के रेलमंत्री रहते 2004 से 2009 तक नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले के आरोप हैं। लालू और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने के आरोप में ईडी ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। आरोप हैं कि लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। जमीन हस्तांतरण के केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments