Homeजबलपुरकिन्नर समाज स्थापित करेगा मां कामाख्या का मंदिर

किन्नर समाज स्थापित करेगा मां कामाख्या का मंदिर

समाजसेवा की दिशा में आगे बढ़ रहा किन्नर समाज
जबलपुर। संस्कारधानी में जल्द मां कामाख्या का मंदिर बनकर तैयार होगा। ये मंदिर असम की गुवाहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर के जैसा ही होगा। इस मंदिर की खास विशेषता यह है कि इस मंदिर का निर्माण किन्नर समाज द्वारा कराया जा रहा है। जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर का भूमि पूजन किन्नर समाज से आने वाली महामंडलेश्वर हिमांगी सखी द्वारा कई किन्नरों की उपस्थिति में किया गया किन्नर समाज के सदस्यों ने विधि विधान से मां कामाख्या से प्रार्थना की है कि जो इस मंदिर में आए उसका हर दुख दर्द दूर हो उसे शांति मिले। मंदिर का निर्माण किन्नर माही शुक्ला द्वारा कराया जा रहा है।


इस दौरान हिमांगी सखी ने कहा कि जल्द केंद्रीय किन्नर बोर्ड का भी गठन होगा जिसमें माही शुक्ला को भी स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा की मां कामाख्या मंदिर निश्चित रूप से यूपी के कल्याण के लिए समर्पित होगा और यहां पर सभी भक्तों की मुरादें पूर्ण होंगी।
किन्नर समाज का समाज के कल्याण में सदैव योगदान रहा है। लोगों को आशीर्वाद देना उनकी दिनचर्या में शामिल है। महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कहती हैं कि मंदिर निर्माण तो एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में हम किन्नरों के लिए ओल्ड एज होम हॉस्टल बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं जिससे कि हमारे किन्नर समाज के लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हम देश कल्याण के लिए सदैव जुटे हुए हैं औऱ सदैव इस दिशा में हमारा किन्नर समाज बढ़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments