Homeताजा ख़बरOne Day सीरीज में दम दिखाएंगे कंगारू, World Cup से पहले भारत...

One Day सीरीज में दम दिखाएंगे कंगारू, World Cup से पहले भारत भी तैयार

  • 143 वनडे में से 80 ऑस्ट्रेलिया जीता, पिछले 13 साल से भारत दे रहा कड़ी टक्कर

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया टीम भले ही टेस्ट सीरीज हार गई हो, लेकिन उसके हौसले कभी नहीं टूटते। यही वजह है कि कंगारूओं ने 5 बार विश्वकप अपने नाम किया है। वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम कभी भी किसी को भी, कहीं भी हरा सकती है। अब जब भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही है, तो यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। इसी साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2023 होना है और भारत में ही यह टूर्नामेंट है। जुलाई में होने इस बार वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। ऐसे में वनडे सीरीज तैयारियां को परखने का मौका है। पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम भी वनडे में किसी से कम नहीं है। वह कंगारूओं को कुचलने का दम रखती है। टेस्ट मैच में उसने साबित भी कर दिया है कि उसकी सरजमीं पर उसे हराना आसान काम नहीं है।
भारत 2011 में जीता था वर्ल्ड कप
इससे पहले 2011 में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। भारत शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका से जरूर हारा, लेकिन इसके बाद उसने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को मात देते हुए फाइनल में श्रीलंका को रौंदकर वर्ल्ड कप जीत लिया। धोनी के नेतृत्व में भारत 1983 के बाद दूसरा वर्ल्ड कप ही जीत पाया है। ऐसे में रोहित शर्मा पर यह दारोमदार है कि वह टीम इंडिया को 2023 में फिर से वर्ल्ड कप जिताएं।
यह है दोनों टीमों का इतिहास

  • 143 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 80 ऑस्ट्रेलिया जीता है। 53 में भारत को जीत मिली और 10 मैच बेनतीजा रहे।
  • 12 वनडे वर्ल्ड कप में 5 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। भारत 2 ही जीत पाया
  • 13 साल में भारत ने कड़ी टक्कर दी। 39 वनडे खेले जिनमें 18 भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 19 वनडे जीते। 2 मैच बेनतीजा रहे
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments