Homeमध्यप्रदेशकमलनाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचारों को लेकर आरोप पत्र किया...

कमलनाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचारों को लेकर आरोप पत्र किया जारी।

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कमलनाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचारों को लेकर आरोप पत्र जारी किया जिसमें कमलनाथ ने शिवराज के 18 साल के कार्यकाल में घोटाले ही घोटाले बताया है उन्होंने कहा कि 2007 के पहले में शिवराज को शिवराज कहकर पुकारता था लेकिन अब वह ‘ठगराज’ बन गए हैं।

उन्होंने भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार आज मध्य प्रदेश की पहचान बन चुकी है। शिवराज अब ठगराज बन गए हैं। उनकी भाजपा की सरकार ने सबको ठगा है, चाहें वो व्यपारी हो या युवा हो या किसान या सरकारी कर्मचारी. उनकी नियत और निति ठगने की है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने तो महाकाल को भी नहीं छोड़ा

उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में किसी राज्य में इनवेस्टमेंट की डिमांड नहीं की जाती है, बल्कि उसे अट्रैक्ट किया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के कारण निवेश नहीं आ पा रहा है। भ्रष्टाचार प्रदेश में इतना आम हो गया है कि जब सभाओं में मैं लोगों से भ्रष्टाचार के बारे में पूछता हूं तो लोग चिल्लाकर बताते हैं कि ‘पैसे दो,काम लो’. उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, इसी तरह की बातें सुनने को मिलती हैं। 

आगे उन्होंने कहा कि मैं डेढ़ साल मुख्यमंत्री रहा, उस दौरान मेरा लक्ष्य रहा कि कैसे विकास के काम किए जाएं विधायकों की सौदेबाजी कीखबर थी, लेकिन मुझे सौदेबाजी कर अपनी सरकार नहीं चलानी थी तो मैंने कुर्सी का सौदा नहीं किया प्रदेश में अगले तीन से चार महीनों में और घोटाले सामने आएंगे। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हुए कथित घोटालाों की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ 2018 मॉडल नहीं है अब 2023 का मॉडल है।

ये भी पढ़ें : 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments