Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest Newsबस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां.. और आ गई...

बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां.. और आ गई मौत.. देखें VIDEO

  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अधिकारी डांस करते-करते अचानक से नीचे गिर गए
  • साथियों के साथ डांस कर रहे थे, तभी कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया

भोपाल। डांस करते हुए अचानक से लोगों की मौत के मामले बढ़ने लगे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी अधिकारी डांस करते-करते अचानक से नीचे गिरे और फिर नहीं उठे। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी डेथ हो गई।

डॉक्टरों ने सुरेंद्र कुमार दीक्षित को मृत घोषित कर दिया

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश डाक परिमंडल कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित की डांस करते हुए मौत हो गई। इससे पहले का वीडियो अब सामने आया है। इसमें वे ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, तभी वे गिर जाते हैं। इसके बाद फिर नहीं उठते हैं। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सेलिब्रेट कर रहे थे
बता दें कि राजधानी भोपाल में 13 से 17 मार्च के बीच डाक विभाग ने 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट कराया था। जहां लिंक रोड नंबर-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 17 मार्च को फाइनल खेला जाना था। इससे पहले 16 मार्च की रात में विभाग के कार्यालय परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सेलिब्रेट कर रहे थे। दीक्षित भी साथियों के साथ डांस कर रहे थे। तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments