Homeताजा ख़बरजीतू पटवारी को भारी पड़ गई आक्रामकता, सदन से निलंबित, पढ़ें किसने...

जीतू पटवारी को भारी पड़ गई आक्रामकता, सदन से निलंबित, पढ़ें किसने कहा-एक नंबर का झूठा

  • स्पीकर गिरीश गौतम ने बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया
  • कांग्रेस अब विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लेकर आएगी अविश्वास प्रस्ताव, खिलाफ में जमकर की नारेबाजी

भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को उनकी आक्रामकता भारी पड़ गई। इससे पहले वे सदन में हल ले जाने का प्रयास कर चुके हैं। सदन में आक्रामक बयानबाजी और फिर असत्य बोलने पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर बड़ी कार्रवाई कर दी है। स्पीकर ने उन्हें बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इधर कांग्रेस विधायक पर निलंबन की कार्रवाई की कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की।
नरोत्तम बोले-मर्यादा को खरोंचने की कोशिशें हो रही हैं
कांग्रेस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा। उन्होंने स्पीकर के आते ही कहा कि सदन को हम मंदिर कहते हैं। इस सदन की मर्यादा को खरोंचने की कोशिशें हो रही हैं। ये पीड़ादायक है। जीतू पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं। मामला विशेषाधिकार समिति के पास विचाराधीन है। मैं प्रस्ताव रखता हूं कि बाकी के सत्र के लिए जीतू पटवारी को निलंबित किया जाए, इसके बाद स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया। कार्रवाई के बाद जीतू पटवारी बोले- मेरी बात सुनी जाए। इस पर नरोत्तम ने कहा कि निलंबित सदस्य भाषण नहीं दे सकता। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
एक नंबर के झूठे, सुर्खियों में बने रहने के लिए हमेशा झूठ बोला
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी एक नंबर के झूठे हैं! हमेशा झूठ बोलते हैं। जीतू पटवारी पूर्व में भी लगातार झूठ बोलते रहे हैं। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और जीतू पटवारी लगातार सुर्खियों में बने रहने के लिए हमेशा झूठ बोलकर सदन की गरिमा को ठेस पहुचाने का काम करते रहे हैं। आज भी उन्होंने ऐसा ही कृत्य किया, जिसके बाद मेरे प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष ने पटवारी को सत्र के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए
जीतू पटवारी के निलंबन का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा की यह अलोकतांत्रिक कदम है। विधानसभा अध्यक्ष को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकतरफा कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं है। वहीं, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम स्पीकर के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। बीजेपी के इशारे पर तानाशाही तरीके से जीतू पटवारी को निलंबित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments