Homeताजा ख़बरजीतू पटवारी बोले-चुनाव के समय आती है बहनों की याद, हिम्मत है...

जीतू पटवारी बोले-चुनाव के समय आती है बहनों की याद, हिम्मत है तो 125 रूपए कर दें सिलेंडर की कीमत

  • कटनी पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा-महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया
  • भाजपा सरकार उनके किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती, जनता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लालायित

जबलपुर। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मैहर से भोपाल जाते समय कटनी स्टेशन में रुके। मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा कि सरकार को बहनों की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, इसको लेकर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य की भाजपा सरकार बहनों को एक हजार रुपए माह देने की बात कह रही है तो दूसरी ओर सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को बहनों को पैसा ही देना है तो सिलेंडर की कीमत 1000 कम कर दें। इसका सीधा लाभ मिलेगा।
यह भी बोले जीतू पटवारी
बीजेपी के मास्टर स्टोक मारने पर जीतू ने कहा कि 20 साल से बहनों की याद नहीं आई। वोट देने के लिए ही बहनों की याद आई है। अल्टीमेटली आपको देने के लिए क्या है। आपने उसी बहन पर सबसे ज्यादा अत्याचार, बलात्कार इसी प्रदेश में होते हैं। अगर शिवराज को मदद ही करनी है, तो सिलेंडर की कीमत 1000 रूपए कम करके 125 रूपए कर दें जिससे बहनों को सीधी मदद मिलेगी। बीच का हिसाब ही खत्म हो जाएगा। शिवराज एक तरफ छीनकर दूसरी तरफ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को शिवराज सिंह की सरकार ने छला है। नौकरी दे नहीं रहे हैं। कर्ज बेतहाशा बढ़ रहा है। किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई, बल्कि आय कम होती गई। महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी। महंगाई भाजपा के शासन में ही बढ़ रही है। इसलिए जनता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लालायित है। उन्होंने कहा कि सवाल पूछने पर उनका सदन से निलंबित कर दिया गया। भाजपा सरकार उनके किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments