Wednesday, June 7, 2023
HomeLatest NewsJABALPUR : विकास यात्रा में किया वृक्षारोपण, योजनाओं के प्रमाण पत्र बांटे,...

JABALPUR : विकास यात्रा में किया वृक्षारोपण, योजनाओं के प्रमाण पत्र बांटे, भोजन भी कराया

  • गुप्तेश्वर वार्ड में हाथीताल उद्यान से शुरू हुई विकास यात्रा संपूर्ण वार्ड में निकाली गई
  • डॉ. जामदार जामदार, पंडित राममूर्ति मिश्रा व पूर्व मंत्री हरेंद्र सिंह बब्बू समेत कई नेता हुए शामिल

जबलपुर। प्रदेश में विकास यात्रा में भाजपा आमजन से जुड़कर उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में गुप्तेश्वर वार्ड में विकास यात्रा हाथीताल उद्यान से प्रारंभ होकर संपूर्ण वार्ड में निकाली गई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने वृक्षारोपण किया और नवीन तहसील कार्यालय का निर्माण की भूमि पूजन कर विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रमाणपत्र हितग्राहियों को प्रदान किए। यात्रा के दौरान हाथीताल उद्यान में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
ये भाजपा नेता रहे मौजूद


इस अवसर पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ. जामदार जामदार, भाजपा प्रदेश कार्यसमित सदस्य पंडित राममूर्ति मिश्रा, पूर्व मंत्री हरेंद्र सिंह बब्बू, दीपांकर बनर्जी, अरविंद पाठक, रजनीश यादव, डॉक्टर संजय चौधरी, कमलेश शर्मा, श्रीमती रूपा राव महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष, श्रीमती अंजू भार्गव, श्रीमती निशा संजय राठौर पार्षद, श्रीमती मीरा दुबे, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती कविता विश्वकर्मा, सोनम पटेल, सुमन झारिया, मीना ठाकुर, इंद्रजीत कुमार पाल सिंह शेरू, उमंग पांडे, अनिल नायक, राजकुमार चंद्रशेखर नायकर, अंकित द्विवेदी, पंकज वेद, संजय तिवारी, विश्व हिंदू परिषद के दीपक कौशिक, विवेक अग्रवाल, विनय अमलाथे, शंकर विश्वकर्मा, सीटू नैयर, गोल्डी सोनकर, प्रशांत दुबे, हर्ष गोस्वामी, विजय ठाकुर, सोनू वेन, विष्णु पटेल, कालीचरण केसरवानी, मोनू नारंग समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments