जबलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को ऑनलाइन साइट के माध्यम से क्रिकेट में सट्टा लगाते हुए पकड़ा है,csp रितेश कुमार शिव ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित फकीरचंद के अखाड़े में यह लोग सट्टेबाजी का काम कर रहे थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि फकीरचंद अखाड़े के पास दो युवक एक दुकान में सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं, पुलिस जब मुखबिर के बताये हुई दुकान में पहुंचे तो युवक पुलिस को देखकर सकपका गए,
पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम राहुल गुप्ता और सचिन दुबे बताया पुलिस ने आरोपियों के पास से 3300 सहित एंड्राइड मोबाइल बरामद की है इसके साथ ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :-