जबलपुर में शीतलहर व तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी की घोषणा की गयी है जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने 5 से 7 जनवरी तक सभी प्राइमरी स्कूलों में अवकाश घोषितकरने के आदेश जारी किए है।
आपको बता दे की जबलपुर के तापमान में लगातार हो रही रही गिरावट से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जबलपुर में ठंड के चलते कक्षा 1 से 5 तक सभी प्राइमरी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी – 5 से 7 जनवरी तक अवकाश रखने के आदेश दिए है, यह आदेश सभी CBSE, ICSE, शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी शालाओं पर लागू होगा।