पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य भूमिका में रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में मैदानी स्थिति और योग्य चेहरे को लेकर फीडबैक देने का जिम्मा दिया गया है। फिलहाल वे मालवा निमाड़ के विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय है।
सोमवार को आलोट विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने गए थे। सम्मेलन के बाद पत्रकारों से उन्होंने चर्चा की। एक पत्रकार ने विजयवर्गीय से पूछा कि आपकी गिनती बड़े नेताअेां में होती है। कार्यकर्ता आपको भी मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहत है। इस पर आपका क्या कहना है। इस सवाल पर विजयवर्गीय मुस्कुराए और फिर पत्रकार से कहा कि आपके मुंह में घी शक्कर…।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों की टीम मालवा निमाड़ में अच्छी है। पिछले चुनाव मे मालवा निमाड़ से भाजपा को कम सीटें मिली थी। मालवा निमाड़ ने ही कांग्रेस को 15 सालों का राजनीतिक वनवास खत्म कर सत्ता दिलाई थी। इस बार दोनो दल इस क्षेत्र पर ज्यादा जोर दे रहे है। पिछले दिनों इंदौर संभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन 72 घंटे में आयोजित कर विजयवर्गीय ने संगठन को यह संदेश देने की कोशिश की थी कि उनकी मालवा निमाड़ में गहरी पैठ है। विजयवर्गीय सोमवार को आलोट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। इसके बाद वे जावद विधानसभा क्षेत्र में गए और पदाधिकारियों से मिले।
विजयवर्गीय बड़नगर, रतलाम, सैलाना विधानसभा का दौरा कर चुके है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को धार जिले से सिर्फ एक सीट ही मिली थी। उस जिले में भी विजयवर्गीय ने ज्यादा समय दिया है। इस जिले की मनावर और गंधवानी विधानसभ सीट का वे दौरा करके आ चुके है।