Homeनीमच में भू माफियाओं सरकारी जमीन हथियाने के लिए अपना रहे पैंतरे

नीमच में भू माफियाओं सरकारी जमीन हथियाने के लिए अपना रहे पैंतरे

मध्यप्रदेश नीमच में शहर के भू माफियाओं की नजर अब ग्राम कनावटी की सरकारी जमीनों पर पड़ चुकी है। भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन हड़पने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि पहले से ही गांव के चारों ओर भू माफियाओं का कब्जा बना हुआ है। लेकिन अब शहर के कुछ भूमाफिया ने मिलकर ग्राम कनावटी की श्मशान की जमीन हड़पने की तैयारी कर रहे है। महू-नसीराबाद सड़क किनारे स्थित 8 बीघा की बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए कूटनीति की जा रही है।

वर्ष 2008 से न्‍यायालय में अटक है मामला 

दरअसल, नीमच में निवासी मनोरमा ने प्रशासन से कनावटी के सर्वे नंबर 569 की जमीन खेती के लिए मांगी थी। जिसके बदले ग्राम नेवड़ स्थित जमीन देने का प्रस्ताव रखा था लेकिन प्रशासन ने उसे ठुकरा दिया तो प्रशासन पर नामांतरण के लिए उनपर दबाव बनाया गया। इसके बाद राजस्‍व मंत्री से मिलकर उनके लेटर पेड पर जमीन देने की अनुशंसा लिखवाई। लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी उक्त मामले को बेवजह ही वर्ष 2008 में न्‍यायालय में लाया गया जहां ये मामला अभी भी लटका हुआ है। 

आपको बता दे कि माफियाओं की नियत खराब-उधर कृषि उपज मंडी कनावटी से आगे ग्राम चंगेरा में बनकर तैयार हो चुकी है। इधर कनावटी से पहले मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। कलेक्‍टर, तहसील तथा जिला पंचायत कार्यालय सहित कोर्ट का निर्माण भी कनावटी मार्ग पर ही हो रहा है। ऐसे में भू-माफियाओं की नियत कनावटी की जमीन पर खराब हो रही है। ऐसे में भू-माफियाओं सरकारी जमीन हथियाने का हर एक पैंतरा अपना रहें  है।

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments