Homeदेशछत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने कहा- 52 साल से हमारे पास अपना...

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने कहा- 52 साल से हमारे पास अपना घर नहीं है, भावुक हुईं सोनिया

  • राहुल  ने कहा कि 1977 की बात है, जब मां कहती हैं कि हम घर छोड़ रहे हैं
  • जब घर छोड़ने का किस्सा सुनाया तो मंच पर बैठी सोनिया भावुक हो गईं

रायपुर। कभी देश की पावरफुल राजनीतिक परिवार रहे गांधी फैमिली की चर्चाएं देश-विदेश में होती रही हैं। इससे लोग अंदाजा भी लगाते रहे हैं कि धन-दौलत-ऐश्वर्य सब कुछ इस परिवार के पास होगा। कभी अपने कुर्ता की फटी जेब दिखाने वाले राहुल गांधी का अब कहना है कि उनके पास तो 52 साल से अपना घर भी नहीं है। राहुल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के तीसरे और आखिरी दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने भाषण में भारत जोड़ो यात्रा, अडानी हिंडनबर्ग केस, चीन पर जयशंकर के बयान और 2024 लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की करीब आधे घंटे तक बात की। जब वे कह रहे थे कि उनका पास अभी तक अपना घर भी नहीं है, तो यह सुनकर सोनिया भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। पढ़ें राहुल ने भावनात्मक अंदाज में क्या बातें कहीं।
बचपन का किस्सा सुनाया
राहुल गांधी ने कहा कि 1977 की बात है, जब मैं छोटा था। चुनाव आया तो मुझे कुछ नहीं मालूम था। घर में अजीब सा माहौल था। मैंने मां सोनिया गांधी से पूछा मम्मी क्या हुआ। मां कहती हैं कि हम घर छोड़ रहे हैं। तब तक मैं यह सोचता था कि यह घर हमारा है। मैंने मां से पूछा हम घर क्यों छोड़ रहे हैं। पहली बार मां ने मुझे बताया कि ये हमारा घर नहीं है। ये सरकारी घर है। अब हमें यहां से जाना है। मैंने पूछा कहां जाना है तो कहती हैं कि नहीं मालूम कहां जाना है। मैं हैरान था। मैंने सोचा था कि वो हमारा घर था। 52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं है। यह वाकया तब का है जब इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लागू की थी और देशभर में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बना और इंदिरा गांधी को हराकर देश में जनता पार्टी की सरकार की बनी थी। राहुल गांधी ने जब घर छोड़ने का किस्सा सुनाया तो मंच पर बैठी सोनिया भावुक हो गईं।
मोदी ने चुनिंदा लोगों के साथ लालचौक में तिरंगा फहराया, हमने लाखों लोगों के साथ
राहुल गांधी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान मुरली मनोहर जोशी के साथ नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 15-20 लोगों के साथ लाल चौक में झंडा फहराया थी। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा में उन्होंने लाखों लोगों के साथ झंडा फहराया। यह बात प्रधानमंत्री को समझ नहीं आई। एक कश्मीरी आया और कहा कि मैं आपके साथ तिरंगा लेकर चल रहा हूं, क्योंकि आपने हमारे दिल में भरोसा जगाया है।
राहुल ने पूछा-अडाणी को क्यों बचा रहे भाजपा और संघ
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में एक फोटो दिखाई, जिसमें मोदी अडानी के साथ प्लेन में बैठे हैं। जब मैंने पूछा ये रिश्ता क्या है, तो पूरी की पूरी सरकार, सभी मंत्री अडानी को बचाने में लग गए। अडानी पर हमला करने वाला देशद्रोही और अडानी देशभक्त बन गए। भाजपा और संघ उस व्यक्ति की रक्षा कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि सवाल है कि रक्षा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये जो शेल कंपनियां हैं, हजारों करोड़ रुपया हिंदुस्तान भेज रही हैं, ये किसकी हैं। इसमें किसका पैसा है। जांच क्यों नहीं हो रही है। जेपीसी क्यों नहीं बन रही है। हैरत की बात है कि सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आता। उल्टे सरकार के मंत्री बयानबाजी कर बरगलाने का प्रयास करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments