Homeताजा ख़बरनेशनल हेल्थ मिशन के तहत राज्य में चलाई जा रही 108 एंबुलेंस...

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत राज्य में चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवाए में हो रही अवैध वसूली

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत देश के कई राज्यो में 108 एंबुलेंस सेवाए चलाई जा रही है और हर जरूरत मंद मरीज अस्पताल तक और अस्पताल से घर तक पहुचने 108 का निशुल्क फायदा उठा सकता है लेकिन अब वही 108 के चालक गरीब मरीजों से अवैध वसूली कर रहे है जिस वजह से लोग सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे है

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जबलपुर की बरगी विधानसभा में जहा पर रहने वाली एक गरीब महिला इंदो बाई के हार्ड का ऑपरेशन शहर के निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के द्वारा किया गया था और जब वह महिला अपने बरगी स्थित घर पहुच गई और कुछ दिनों बाद अचानक उस महिला की तबियत अचानक बिगड़ गई तब उस महिला के परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया लेकिन 108 के चालक ने मरीज के घर पर ही 700 रुपये ले लिए और मरीज महिला को लेकर गांव से मुख्य सड़क पर आ कर 108 को खड़ा कर दिया और चालक ने परिजनों से कहा कि ऊपर से फोन आया है आप हमें और पैसे दो नही तो मरीज को यही पर हम उतार देगे

यह बात सुनकर मरीज महिला के परिजनों ने 108 के चालक को पैसे दे दिए क्योकि इंदो बाई की हालत बहुत गंभीर थी तो वही जब निजी अस्पताल में मरीज महिला को भर्ती करवाने के बाद जब 108 के चालक से दिए गए पैसों की रसीद मांगी गई तब 108 के चालक ने कच्ची रसीद परिजनों को थमा दी इस बात की खबर जब परिजनों ने अपने स्थानीय विधायक संजय यादव को दी तो वह भी निजी अस्पताल पहुचे और और इस बात की कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments