Homeताजा ख़बरमजदूर को बाहर ले जाना है, तो गांव में लिखवाकर जाना होगा...

मजदूर को बाहर ले जाना है, तो गांव में लिखवाकर जाना होगा : शिवराज

सिवनी में लघु वनोपज सहकारी समितियों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिये जायेंगे

सिवनी। जिले के लखनादौन में आयोजित लघु वनोपज सहकारी समितियों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे विवादों के निवारण के लिए ग्राम शांति निवारण समिति बनेगी और यही लोग फैसले कर देंगे। गांव से अगर किसी मजदूर को बाहर ले जाना है, तो गांव में लिखवाकर जाना होगा, ताकि कहीं और जाकर आप संकट में न फंस जायें। उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ प्रदान किया।
आठ लाख रुपये तक आय वालों की फीस भरेगी सरकार


शिवराज ने कहा कि यदि बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार और और समाज भी सशक्त होगा। लाड़ली बहना योजना का 5 मार्च से शुरू होगी और आपके गांव एवं वॉर्ड में शिविर लगाकर फार्म भरवाया जायेगा। मार्च एवं अप्रैल में फार्म भरवाकर मई में आवेदनों की जांच का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और जून माह से आपके खाते में पैसा आने लगेगा। उन्होंने कहा कि आठ लाख रुपये तक जिन परिवारों की वार्षिक आय होगी, ऐसे परिवारों से आने वाले युवाओं का मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम आदि में प्रवेश मिलेगा, तो उनकी फीस माता-पिता नहीं, सरकार भरवायेगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए फिर से तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ कर दी है। रेल से तो ले ही जाएंगे, लेकिन हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा करवाएंगा।
कुचक्र रचने वालों को ठीक कर देंगे


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिये जाएंगे। मंदिर, स्कूल, कॉलेज से 100 मीटर की दूरी तक शराब की कोई दुकान नहीं होगी। जनजातीय भाई-बहनों, पेसा नियम केवल पेसा ब्लॉकों में लागू होगा। हर गांव हर साल पटवारी और बीट गार्ड को खसरे की नकल रखनी होगी, ताकि किसी की जमीन किसी और के नाम पर हो गई हो, तो पता चल जायेगा। कई बार लोभ, लालच देकर जनजातीय भाई-बहनों की जमीन को लेने का कुचक्र लोग रचते हैं। धर्मांतरण की साजिश करते हैं। ऐसे मामलों में ग्राम सभा आपत्ति लगायेगी और ऐसे कृत्य करने वाले ठीक कर दिये जायेंगे, किसी जनजातीय भाई-बहन की जमीन नहीं जायेगी। तेंदूपत्ता, वनोपज अभी वनोपज संघ तोड़ता है, लेकिन अब जो ग्राम सभा चाहेगी, तो अपना तेंदूपत्ता, वही तोड़ेगी। अभी 268 ग्रामसभाओं ने तय किया है कि हम तोड़ेंगे। तोड़ने और बेचने का भी अधिकार ग्रामसभाओं के पास होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कुंवर विजय शाह एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments