HomeजबलपुरJABALPUR : आग लगी तो घनी बस्तियों में काल बन जाते हैं...

JABALPUR : आग लगी तो घनी बस्तियों में काल बन जाते हैं अवैध जानलेवा कारखाने व गोदाम

  • महापौर से मिलकर बताया, मुस्लिम बाहुल्य घनी बस्ती रिहायशी इलाकों में अवैध ज्वलनशील गोदाम एवं कारखाने संचालित हो रहे
  • पार्षद अख्तर अंसारी ने ज्ञापन सौंपकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से की तत्काल हटाने की मांग

जबलपुर। घनी बस्तियों में अवैध जानलेवा कारखाने व गोदाम चल रहे हैं। इनसे रहवासी की जान भी खतरे में बनी रहती है। पार्षद अख्तर अंसारी ने महापौर से मिलकर बताया कि मुस्लिम बाहुल्य घनी बस्ती रिहायशी इलाकों में अवैध ज्वलनशील गोदाम एवं कारखाने संचालित हो रहे हैं। इनकी वजह से कई अग्निकांड हो चुके हैं और लोगों की जान भी जा चुकी है। पार्षद अख्तर अंसारी ने ज्ञापन सौंपकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से इन्हें तत्काल हटाने की मांग की है।
जान जोखिम में डालकर सिलेंडरों को अलग किया था
पार्षद ने बताया कि 9 दिसंबर 2022 को मक्का नगर थाना हनुमानताल स्थित मार्किट के गोदाम एवं कारखाने में आग लगी थी जहां फर्नीचर, प्लाईवुड और गैस एजेंसी संचालित होती थी। यहां सैकड़ों लीटर थिनर और भरे हुये गैस सिलेंडर मौजूद थे, जहां तक आग नहीं पहुंच सकी थी। स्थानीय जागरूक लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सिलेंडरों को अलग कर दिया था। दूसरी घटना तब हुई जब 24 जनवरी 2023 को फिर मक्का नगर थाना हनुमानताल में एक रुई, रजाई, गद्दे के गोदाम में आग लगी थी जिसमें कार्यरत एक महिला और उसकी 5 वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गयी थी। कुछ समय के अंदर दो कारखाने एवं गोदामों में आग लगने से महिला एवं मासूम बच्चे की मौत हो गई। इन घटनाओं से क्षेत्रीय जनता में ख़ौफ़ का माहौल है क्योंकि अभी भी ज्वलनशील पदार्थो के गोदाम और कारखाने संचालित हो रहे हैं।
ये गोदाम कारखाने चल रहे
क्षेत्र में प्लास्टिक के गोदाम, फर्नीचर के कारखाने जहां सैकड़ों लीटर थिनर एव फोम सीट भारी मात्रा में रहता है, गैस सिलेंडर के गोदाम चल रहे हैं। इनके अलावा रूई के गोदाम, पन्नी के गोदाम, पुटठे के गोदाम चल रहे हैं जिनसे गर्मी के मौसम आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है। मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम एवं नियम (कारखानों एवं व्यापारों का नियमन) के अनुसार रिहायशी घनी बस्ती में कारखाने एवं गोदाम संचालित करने के लिये अनुमति अनिवार्य है।
महापौर से कहा-तत्काल कार्रवाई की जाए
पार्षद व स्थानीय रहवासियों ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को ज्ञापन दिया गया कि पुनः जानलेवा अग्नि दुर्घटना होने के पूर्व रिहायशी इलाकों से अवैध ज्वलनशील कारखानों एवं गोदाम को सील किया जाए और संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपते समय पार्षद अख्तर अंसारी, आसिफ इकबाल, रिजवान कोटि, हाजी बहार अंसारी,गुड्डू राईन, शेख रमज़ान, हामिद खान, तौफीक चंकी, सिकंदर खान, आज़ाद अंसारी, फ़िज्जु खान, राजू अफ़ज़ल, अहसान अंसारी, मलिक अंसारी, अदनान,मो.शकील, सलीम बुड्ढ़े, फिरदौस अंसारी, अहसान, अमानत अंसारी, फरीद अंसारी, एम.एम. खान, जानी एडवोकेट समेत अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments