Homeजबलपुरपुलिसवालों के लिए 10 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक तकनीक से बनाये...

पुलिसवालों के लिए 10 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक तकनीक से बनाये गए आवास

  • 56 आवासगृहों का का विधायक और आईजी ने किया लोकार्पण
  • आवासों में पर्किंग के साथ 7 फ्लोर, सी.सी.टी.वी कैमरा, 2 लिफ्ट, डीजल जनरेटर, फायर फायटिंग, फायर अलार्म आदि सुविधाएं

जबलपुर। सिविल लाईन अंतर्गत आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के लिये 10 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से अत्याधुनिक तकनीक से सर्वसुविधायुक्त 56 आवास गृह बनाए गए हैं। कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आरआर सिंह परिहार और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा उपस्थिति में लोकार्पण किया।

लिविंग रूम, दो बैडरूम, किचिन, टायलेट, वाश एरिया एवं बालकनी आदि की सुविधा

ये आवास थाना सिविल लाईन अंतर्गत बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग के परियोजना यंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना थर्ड फेज के अंतर्गत आरक्षक और प्रधान आरक्षक के लिये 10 करोड़ 16 लाख की लागत से 56 आवास गृह बनाए गए हैं। बहुमंजिला भवन में पर्किंग के साथ 7 फ्लोर हैं। इनका निर्माण म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम ने करवाया है।
आरक्षक आवासगृहों में एक लिविंग रूम, दो बैडरूम, किचिन, टायलेट, वाश एरिया एवं बालकनी आदि की सुविधा है। प्रत्येक आवासगृह का क्षेत्रफल 700 वर्गफीट है। इसके साथ सीमेंट कांक्रीट सड़क, प्रवेश द्वार, सम्पवेल, सीवर लाईन, एस.टी.पी., लेंड स्कैपिंग, पार्किंग, बाह्य जल प्रदाय, बाह्य विधुतीकरण, सी.सी.टी.वी कैमरा, 2 लिफ्ट, डीजल जनरेटर, फायर फायटिंग, फायर अलार्म आदि सुविधाएं हैं। पुलिस का दावा है कि इन भवनों का निर्माण बेहतर क्वालिटी के साथ किया गया है।

’शहीद स्व. गोपाल जगेत परिसर’’ के नाम पर रखा

यहां पुलिस कर्मी सुरक्षित एवं सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में रहेंगे जिससे उनकी कार्यक्षमता में और वृद्धि होगी। इस आवासीय परिसर का नाम कोरोना काल में शहीद हुये निरीक्षक स्व. गोपाल सिंह जगेत के नाम पर ’शहीद स्व. गोपाल जगेत परिसर’’ रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments