Homeताजा ख़बरहेलो मैं CM का PA बोल रहा हूं, कमिश्नर के नाम पर...

हेलो मैं CM का PA बोल रहा हूं, कमिश्नर के नाम पर नोटिस तैयार करवा रहा हूं..! पढ़ें फिर क्या हुआ?

  • सीएम का पीए बताकर स्वास्थ्य अधिकारी को धमकाया, सफाई कर्मचारी की सैलरी बनाने के लिए फोन किया
  • पुलिस की गिरफ्त में आते ही निकल गई हेकड़ी, भोपाल के टीटी नगर थाने का मामला
भोपाल। क्राइम ब्रांच ने खुद को सीएम शिवराज सिंह चौहान का पीए बताकर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को धमकी देने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस सफाई कर्मचारी को भी पकड़ा जिसकी सैलरी बनाने के लिए आरोपी ने स्वास्थ्य अधिकारी को फोन किया था। आरोपी ने खुद को सीएम का पीए बताकर स्वास्थ्य अधिकारी को धमकी दी कि आदर्श पाथरे की सेलरी क्यों नहीं बना रहे हो। मैं तुम्हारे कमिश्नर के नाम पर नोटिस तैयार करवा रहा हूं
पूछा-आदर्श पाथरे की सेलरी क्यों नहीं बना रहे हो
एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि टीटी नगर निवासी संदीप ठाकुर नगर निगम में जोन-8 के स्वास्थ्य अधिकारी हैं। उन्होंने 13 फरवरी को पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मोबाइल नंबर 8871099258 से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह सीएम हाउस से सीएम साहब का पीए नीरज मिश्रा बात कर रहा हूं। तुम संदीप बोल रहे हो। इसके बाद बोला कि आदर्श पाथरे की सेलरी क्यों नहीं बना रहे हो। संदीप ने बताया कि आकाश पात्रे काम पर नहीं आता है इसलिये सेलरी नहीं बन रही है। इसके बाद उसने धमकाते हुए संदीप को कहा कि मैं तुम्हारे कमिश्नर के नाम पर नोटिस तैयार करवा रहा हूं। संदीप ने उसे कहा कि कमिश्नर से बात कर लीजिए। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया।
सफाई कर्मचारी के कहने पर किया था फोन, दोनों सलाखों के पीछे
संदीप ठाकुर ने संदेह होने पर संदीप ने सीएम हाउस में पता किया। अधिकारियों से पता चला कि नीरज मिश्रा नाम का कोई पीए नहीं है। इसके बाद क्राइम ब्रांच को संदीप ने आवेदन दिया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार तुलसी नगर निवासी नीरज मिश्रा  को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर है। उसने नगर निगम के सफाई कर्मचारी आदर्श पाथरे के कहने पर फोन किया था। उसके खुलासे के बाद पुलिस ने आदर्श पाथरे को गिरफ्तार किया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments