Homeताजा ख़बरOTT पर लगाम कसेगी सरकार, गाली-गलौज और अश्लील कंटेट को लेकर सरकार...

OTT पर लगाम कसेगी सरकार, गाली-गलौज और अश्लील कंटेट को लेकर सरकार गंभीर

  • केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ भी नहीं चलेगा
  • क्रिएटिविटी के लिए आजादी मिली थी, लेकिन गाली-गलौज और अश्लीलता के लिए नहीं

नागपुर। ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है। अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी तो करेंगे। अश्लीलता, गाली-गलौज रोकने के लिए हम सख्त कार्रवाई करेंगे। यह कहना है केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री का। नागपुर में वे रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज, असभ्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इन प्लेटफॉर्म को क्रिएटिविटी के लिए आजादी मिली थी, लेकिन गाली-गलौज और अश्लीलता के लिए नहीं। अगर कोई इसकी सीमा को पार करेगा तो यह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी।
ओटीटी को लेकर शिकायतें बढ़ीं
अगुराग ठाकुर ने कहा कि पहले लेवल पर प्रोड्यूसर को शिकायतों का संज्ञान लेकर उन्हें दूर करना होता है। 90-92 प्रशित शिकायतें प्रोड्यूसर ही दूर करते हैं। एसोसिएशन के लेवल पर शिकायतों का हल किया जाता है। फिर सरकार के लेवल पर बात आती है तो डिपार्टमेंटल कमेटी भी कार्रवाई करती है। हम नियमों के हिसाब से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से शिकायतें बढ़ना शुरू हुई हैं। इसको लेकर मंत्रालय बेहद गंभीर है। अगर कोई बदलाव की जरूरत होगी तो इस पर गंभीरता से विचार करने के बाद फैसला लेंगे।
यह है ओटीटी
ओवर द टॉप यानी ओटीटी एक स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर है। यह इंटरनेट के जरिए यूजर्स तक पहुंचता है। ओटीटी पर तीन सर्विसेज ट्रांजेक्शन वीडियो ऑन डिमांड, सब्सक्रिप्शन और एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड होती है। इसमें यूजर्स इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ अपना पसंदीदा शो देख सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments