Homeताजा ख़बरजियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया की रिपोर्ट,जल रिसाव की वजह से महसूस किया...

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया की रिपोर्ट,जल रिसाव की वजह से महसूस किया जा रहा कंपन

सिवनी ।विगत दिनों लोगो से प्राप्त हो रही भू- कंपन एवं आवाज की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन सिवनी द्वारा विगत 22 सितम्बर 21 को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया भारत सरकार को प्रभावी क्षेत्रों में सर्वे का अनुरोध किया गया था। जिसके परिपालन में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया की टीम 24 सितम्बर 21 को जिले में पहुंची। जियोलॉजिस्ट श्री एम.एस.पठान के निर्देशन में टीम ने कम्पन प्रभावी क्षेत्र आमाझिरिया, राघादेही, बींझावाड़ा, डूंडासिवनी, इंदावाड़ी, गहरानाला, चूना भट्टी, बिठली, मानेगांव, कोहका, माथाटोला, रिंझाई एवं सेलुआ तथा अन्य क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा की गई। दल द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट 1 अक्टूबर को प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट पर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया भारत सरकार के एडिशनल डायरेक्टर हेमराज सूर्यवंशी से विस्तृत चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments