Homeएमपी चुनाव 2023मारपीट के मामले में सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह पर एफआईआर...

मारपीट के मामले में सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह पर एफआईआर दर्ज।

जबलपुर सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह का एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, उनपर आरोप है कि जिला अदालत परिसर में घुसकर उन्होंने एक वकील के साथ मारपीट की है। जिसके बाद वकीलों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। लिहाजा, वकील महेंद्र श्रीवास अपने साथियों के साथ ओमती थाने पहुंचे और सरबजीत सिंह मोखा और उनके बेटे सहित एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वकील की शिकायत दर्ज करने के बाद अब ओमती थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मामले को लेकर जिला अदालत में काम कर रहे वकील महेंद्र श्रीवास का कहना है कि सोमवार की दोपहर को जब वह अपनी सीट पर बैठकर काम कर रहे थे, उसी दौरान सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा अपने बेटे हरकरण सिंह और एक अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और उनका गला दबाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही, वकील का आरोप है कि सरबजीत सिंह के बेटे हरकरण सिंह ने अपनी कटार निकाल कर उन्हें मारने की कोशिश भी की।

महेंद्र श्रीवास का कहना है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने नकली रेमडेशिविर सीविर मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसका वो बदला ले रहे हैं। महेंद्र ने पुलिस को बताया कि सरबजीत सिंह मोखा का बेटा हरकरण सिंह उसे कई दिनों से धमकी भी दे रहा है कि वह समझौता कर लें पर जब बात नहीं बनी तो उन्होंने जिला अदालत परिसर में घुसकर मारपीट की। महेंद्र ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत अपने अध्यक्ष सचिव सहित ओमती थाना पुलिस में की है।

वही इस पूरे मामले में सरबजीत सिंह मोखा ने वकीलों मे आरोप लगते हुए कहा कि कोर्ट में पेशी होने के कारण में और मेरा बेटा कोर्ट में पहुचे थे लेकिन जब हम कोर्ट परिसर वकीलों के कक्ष से बाहर निकाल रहे थे जब महेंद्र श्रीवास और उसके कुछ साथियों ने मुझे पर और मेरे बेटे के साथ मारपीट की एवं जान से मरने की धमकी दी जैसे तैसे हम बचते हुए ओमती थाना पहुचे जहां महेंद्र श्रीवास और उसके कुछ साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, सरबजीत सिंह मोखा ने आगे कहा कि महेंद्र श्रीवास पूर्व की मेरे हॉस्पिटल से जुड़ा कोई विवाद है जिसका वो वर्णन कर रहा हैं। 

ये भी पढ़ें :

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments