वीडियो देखें-
- भाजपा बोली- ठेलेवालों को उचित स्थान नहीं दिया गया, नगर निगम का दावा जगह तो आवंटित हो चुकी है
जबलपुर। नगर में शंकराचार्य चौक छोटी लाइन पर नगर निगम द्वारा ठेला व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। व्यापारियों के विरोध व उग्रता को देखते हुए गोरखपुर थाना प्रभारी को सूचित किया गया। थाना प्रभारी एस. पी.बघेल.ने तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। अतिक्रमण पर नगर निगम सख्त हो गया है और सडक़ किनारे अतिक्रमणों को हटाया, लेकिन भाजपा के नेता अतिक्रमणकारियों के साथ खड़े नजर आए। भाजपा का कहना है कि ठेलेवालों को उचित स्थान नहीं दिया गया, वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जगह तो आवंटित हो चुकी है। ठेलेवाले खुद वहां नहीं जा रहे। अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या भाजपा अतिक्रमणकारियों को बचा रही है। जबकि नगर निगम सख्त तेवर अपनाए हुए है और अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हुआ तो फिर कार्रवाई करेंगे।
फल व्यापारियों को मिला प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव की बहू का साथ
गोरखपुर में हुए अतिक्रमण के समर्थन में मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव, आशीष मिश्रा भाजपा की महिला नेत्री अंजू भार्गव एवं व्यापारियों द्वारा नगर निगम का घेराव किया गया। जहाँ पर प्रदर्शनकारी और पुलिस की झूमा झपटी हो गई। मोर्चा के अधिकारियों का कहना है कि निगम प्रशासन ने अमर्यादित ढंग से गरीबों के ठेले पलटाये हैं। साथ ही साथ उनका फल व सब्जी की लातों से रौंदा है, जिसमें पुलिस प्रशाशन भी उपस्थित था। इस बर्बरतापूर्ण हरकत कर गुंडागर्दी की गई। एक ओर महँगाई के दौर में आम इंसान अपना गुजर बसर करने में दिनभर पसीना बहा रहा है, वहीं दूसरी ओर आँखें मूंद कर इन पर अत्याचार कर रही है व उनको उचित स्थान प्रदान नहीं कर रही है, जिसे लेकर निगम का घेराव किया गया।
जगह तो आवंटिक की जा चुकी है-अपर आयुक्त
हिट वॉइस NEWS से बात करते हुये अपर आयुक्त रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि ठेला व्यपारियों को निगम द्वारा चिन्हित जगह आवंटित की जा चुकी है। इसके बावजूद ये ठेला वापिस सडक़ों पर ले आते हैं जिससे कि यातायात प्रभावित होता है, लगातार नहीं मानने के कारण ही ये सख्त कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कहा कि उन्होंने एक समिति गठित की है जो इस पर नजऱ रखेगी व भविष्य में ऐसा होने पर पुन: कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त रविन्द्र मिश्रा, सम्भागीय अतिक्रमण निरोधक अधिकारी शिवानी महाजन, रेड ज़ोन प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त कारवाही में नगर निगम से एहसान खान,निलप्रकाष सोनू, संदीप ठाकुर, बम बम तिवारी, इमरान खान भी उपस्थित रहे।