Homeताजा ख़बरअज्ञात कारणों से मध्य प्रदेश के रीवा में किसान ने की आत्महत्या,...

अज्ञात कारणों से मध्य प्रदेश के रीवा में किसान ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना लगते है ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आनन फानन में पुलिस को दी मौके में पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर, मर्ग कायम कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है।

जानिए पूरा मामला 

दरअसल, मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमिलकी गांव का है, जहां आज सुबह एक किसान अजय सिंह ने संदिग्ध हालत में सुसाइड कर लिया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजन मौकास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार, किसान के पिता पुलिस विभाग में सतना जिले में पोस्टेड है। जिसका एक भाई रेवले और दूसरा भाई कोल इण्डिया लिमिटेड में कार्यरत है। पुलिस के मुताबिक, मृतक अजय सिंह एक किसान था जो रोज की तरह अपने घर से सुबह बोर वाले खेत पर आया था। जिसके बाद उसने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। वहीं, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments