Homeजबलपुरपीएम की सुरक्षा पर सबकी एक राय, कमलनाथ भी बोले-मोदी हों या...

पीएम की सुरक्षा पर सबकी एक राय, कमलनाथ भी बोले-मोदी हों या कोई और, प्रधानमंत्री की सुरक्षा महत्वपूर्ण

भोपाल। लोकसभा के मुख्य सचेतक व जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक पर पंजाब के सीएम को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी को चन्नी का इस्तीफ़ा लेकर देश से माफ़ी मांगना चाहिए। ये देश के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में किसी सरकार का सिस्टम का ऐसा राजनीतिकरण नहीं पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री किसी पार्टी या व्यक्ति के नहीं होते वो देश के प्रधानमंत्री होते हैं। पहली बार लगा देश के लोकतंत्र पर दाग,पीएम की सुरक्षा में चूक नहीं बल्कि लोकतंत्र के साथ मजाक है।
मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह घटना संघीय व्यवस्था पर प्रहार है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी हों या फिर कोई और प्रधानमंत्री हों, सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इसके क्या कारण रहे, इस पर हमें जाना होगा। अंत में फ़ैसला एसपीजी ही करती है।
जबलपुर में निकाला मशाल जुलूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब में हुए हादसे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में मशाल जुलूस निकाला। सांसद व लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह की अगुवाई में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित राममूर्ति मिश्रा, विधायक और भाजपा के नेताओं ने जुलूस निकालकर आक्रोश जताया। राकेश सिंह ने कहा कि पंजाब के सीएम इस्तीफा दें। देश की जनता कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले राहुल गांधी और सोनिया गांधी क्यों मौन हैं। जुलूस के दौरान नारेबाजी भी की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments