Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ CM की चुनावी सौगात, बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता, विधायकों का वेतन-भत्ता...

छत्तीसगढ़ CM की चुनावी सौगात, बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता, विधायकों का वेतन-भत्ता भी बढ़ गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि कांग्रेस की राज्य सरकार तेजी से नई योजनाओं का ऐलान कर रही है। अब सरकार छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को नए सत्र से बेरोजगारी भत्ता देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में बेरोजगारी भत्ता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह रकम कितनी होगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि यह अगले महीने पेश होने वाले बजट में लागू कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करेंगे अंतिम बजट
मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में साल 2023-24 के वार्षिक बजट प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी गई। 3 या 6 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे। वहीं कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते, पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप को भी मंजूरी दे दी। अब विधायकों के वेतन-भत्तों को बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में विधवा-विधुरों को भी जगह
कैबिनेट ने मुख्यमंत्री सह प्रधानमंत्री आवासीय योजना में विधवा, विधुर, परित्यक्ता और अविवाहित पुरुष-महिलाओं को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आवास के लिए पंजीयन की तिथि 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई गई है। इससे एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।
नवाचार आयोग का गठन होगा
कैबिनेट में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के गठन के प्रस्ताव को भी पास किया गया। राज्य नवाचार आयोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में नवाचार को बढ़ावा संबंधी सुझाव देगा। प्रशासनिक सेवाओं में दक्षता बढ़ाने, घोषणा पत्र के क्रियान्वयन हेतु सुझाव और समय-समय पर दिए गए अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सुझाव देने का काम आयोग करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments