Homeताजा ख़बरMP-छत्तीसगढ़ और UP में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

MP-छत्तीसगढ़ और UP में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से 28 किमी दूर था केंद्र, छग के सूरजपुर-अंबिकापुर में लोग घरों से निकले
रायपुर/भोपाल। मप्र और छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप का केंद्र मप्र के ग्वालियर के दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। 10.31 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। छग के सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में झटके ज्यादा महसूस किए गए हैं। सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा भूकंप का असर दिखा। अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में झटके महसूस किए गए। लोगों का कहना है कि काफी देर तक उन्होंने झटके महसूस किए तो डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह है कि मप्र और छत्तीसगढ़ में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
उप्र तक महसूस किए गए झटके
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों के साथ ही उत्तरप्रदेश के आगरा सहित कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कम तीव्रता का भूकंप होने के कारण तीनों राज्यों में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये झटके कम तीव्रता के होने के कारण कहीं कोई नुकसान नहीं हो पाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments