डॉ. गोविंद सिंह बोले-मप्र में कानून-व्यवस्था चौपट, नरोत्तम ने कहा-माफिया को न जोड़ो
ग्वालियर। ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। लक्ष्मणगढ़ में सरपंच दशरथ सिंह के घर बैठे नेता प्रतिपक्ष के सामने लोडेड कट्टे को लेकर एक युवक घुस गया। गोविंद सिंह के समर्थकों ने युवक छोटू तोमर को पकड़ कर कट्टा छीन लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। कट्टा छीनने में छोटू तोमर के हाथ में चोट आई है। नेता प्रतिपक्ष ने ग्वालियर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है। भारत जोड़ो यात्रा में इस तरह की घटना निंदनीय है। जब यह विवाद हुआ तब नेता प्रतिपक्ष के साथ दो सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद थे। यह घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ की है।
वहीं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि लक्ष्मणगढ़ में सरपंच दशरथ सिंह के घर बैठे नेता प्रतिपक्ष के सामने लोडेड कट्टे को लेकर एक युवक घुसा था। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की यात्रा में पुलिस सुरक्षा में तैनात थी। ग्वालियर के महाराजपुरा थाने के अंतर्गत हुई घटना शराब माफियाओं के विवाद से जुड़ी है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अनुरोध है किया है कि वह माफियाओं को भारत जोड़ो यात्रा में नहीं जोड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस भी माफिया या बदमाशों से लगाव न रखे।